करनाल/दीपाली धीमान : घरौंडा से भाजपा प्रत्याशी हरविन्द्र कल्याण ने शुक्रवार को डोर-टू-डोर जनसम्पर्क अभियान चलाया और लोगों से राष्ट्रहित एवं लोकतंत्र के लिए अपना मतदान करने का आह्वान किया। उन्होंने घरौंडावासियों को भारतीय जनता पार्टी द्वारा करवाए गए देश एवं प्रदेश में विकास कार्यों को गिनवाया। डोर-टू-डोर अभियान में हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि आज हमारा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नई ऊंचाईयों को छू रहा है।
भारत देश का नाम पूरे विश्व में प्रधानमंत्री जी ने गौरांवित किया है। भारत एक नई शक्ति बनकर उभरा है इसलिए पांच तारीख को अपने मताधिकार का प्रयोग देशहित में आवश्य करें। हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प लिया है कि छोटी पिछड़े समाज की जातियों (36 बिरादरियों) के लिए पर्याप्त बजट के साथ अलग-अलग कल्याण बोर्ड, पेंशनों को जोडऩे वाले साइंटिफिक फॉर्मूले के आधार पर सभी सामाजिक मासिक पेंशनों में वृद्धि,
भारत के किसी भी सरकारी कॉलेज से मेडिकल और इंजीनियरिंग पढऩे वाले ओबीसी एवं एससी जातियों के हरियाणा के विद्यार्थियों को पूर्ण छात्रवृत्ति, लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 2100 रुपये, अव्वल छात्राओं को स्कूटी, 500 रुपये में महिलाओं को सिलेंडर, हर हरियाणवी अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी, भारत सरकार के सहयोग से केएमपी के ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का निर्माण एवं नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत,
भारत सरकार के सहयोग से विभिन्न रैपिड रेल सेवाओं एवं फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस मेट्रो सेवा की शुरुआत, हरियाणा को वैश्विक शिक्षा का केंद्र बनाकर आधुनिक स्किल का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे और दक्षिण हरियाणा में एक अंतरराट्रीय स्तर का अरावली जंगल सफारी पार्क बनाए जाएंगी।