करनाल/दीपाली धीमान : असंध से भाजपा प्रत्याशी योगेन्द्र राणा ने शुक्रवार को डोर-टू-डोर जन सम्पर्क अभियान चलाकर असंधवासियों से भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। उन्होंने लोगों के घर-घर जाकर भाजपा की नीतियों से अवगत करवाया और सहयोग एवं समर्थन का आर्शीवाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में भारतीय जनता पार्टी ने अभूतपूर्व विकास कार्य करवाए हैं। उन्होंने लोगों को भाजपा की नीतियों से अवगत करवाया और कहा कि पांच तारीख को अधिक से अधिक भाजपा के लिए मतदान करें और देश एवं प्रदेश की तरक्की में अपना योगदान दें।
योगेन्द्र राणा ने बताया कि भातरीय जनता पार्टी ने संकल्प लिया है कि सभी महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत प्रतिमाह 2100, खरखौदा की तर्ज पर 10 औद्योगिक शहरों का निर्माण, प्रति शहर 50,000 स्थानीय युवाओं को नौकरी देने के लिए उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन, चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 10 लाख तक का मुफ्त इलाज एवं परिवार के 70 वर्ष से अधिक प्रत्येक बुजुर्ग को अलग से 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा, 24 फसलों की घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद, 2 लाख युवाओं को बिना पर्ची बिना खर्ची पक्की सरकारी नौकरी, 5 लाख युवाओं के लिए अन्य रोजगार के अवसर एवं नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना से मासिक स्टाइपेंड, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख आवास, सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस तथा सभी अस्पतालों में डायग्नोसिस मुफ्त, हर जिले में ओलंपिक खेलों की नर्सरी, हर घर गृहणी योजना तहत 500 में सिलेंडर,
अव्वल बालिका योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में कॉलेज जाने वाली प्रत्येक छात्रा को स्कूटर, हर हरियाणवी अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी, भारत सरकार के सहयोग से विभिन्न रैपिड रेल सेवाओं एवं फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस मेट्रो सेवा की शुरुआत, छोटी पिछड़े समाज की जातियों (36 बिरादरियों) के लिए पर्याप्त बजट के साथ अलग-अलग कल्याण बोर्ड बनाने का संकल्प लिया है।