December 23, 2024
EHTE4JWHYUR5JK

करनाल/दीपाली धीमान : नीलोखेड़ी से भाजपा प्रत्याशी भगवानदास कबीरपंथी आज अपने जनसम्पर्क अभियान के तहत गांव टाटरो, नडाना, अंजनथली, संधीर, राजगढ़, नीलोखेड़ी, दयालपुरा, डंडारी कारसा, सीकरी एवं नीलोखेड़ी शहर में पहुंचे, जहां उन्होंने नीलोखेड़ी विधानसभा की जनता से पांच तारीख को कमल के फूल पर वोट डालने की अपील की।

ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए भगवानदास कबीरपंथी ने कहा कि इस समय पूरे प्रदेश में भाजपा के पक्ष में जबरदस्त माहौल है और यह माहौल जल्द ही वोटों में तबदील होकर भाजपा की सरकार बनाने का काम करेगा। पूरे हरियाणा में आज भाजपा की एकतरफा लहर है। जल्द ही पूरे प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि नीलोखेड़ी की उन्नति, विकास और कल्याण ही उनका लक्ष्य है।

विकास के मामले में नीलोखेड़ी की तस्वीर बदल दूंगा और इसके लिए आप लोगों के आर्शीवाद एवं सहयोग की जरुरत है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश की उन्नति, तरक्की और विकास के लिए दृढ़संकल्पित है।

उन्होंने दावा किया कि एक बार पुन: हरियाणा प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि आगामी पांच अक्तूबर को कमल के निशान के सामने का का बटन दबाएं ताकि भाजपा की जीत की तीसरी हैट्रिक लग सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.