मंगलवार को पुलिस रेंज करनाल की सड़क सुरक्षा क्विज प्रतियोगिता का सफल आयोजन टैगोर बाल निकेतन सीनियर सैकेंडरी स्कूल सै0-6 करनाल में हुआ। इस सड़क सुरक्षा क्विज प्रतियोगिता में करनाल रेंज के अंतर्गत आने वाले तीनों जिले करनाल, पानीपत एंव कैथल जिलों की चारों लेवलों की टीमों ने भाग लिया। जिसमें प्रत्येक टीम से तीन तीन विद्यार्थीयों ने क्विज प्रतियोगिता में अपने-अपने जिले का प्रतिनिधित्व किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व रेंज स्तरीय रोड़ सेफटी क्विज के संयोजक एवं पुलिस अधीक्षक करनाल जषनदीप सिंह रंधावा ने उपरोक्त सभी विजाताओं को पुरस्कार दिए व संबोधित किया। इस सड़क क्विज प्रतियोगिता में करनाल, पानीपत तथा कैथल जिले के सभी विद्यालयों से कुल 6,56,157 विद्यार्थीयों ने भाग लिया।
जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा क्विज प्रतियोगिता में विजयी होते हुए आज रेंज स्तर पर तीन विद्यार्थीयों और चारों लेवलों से कुल 12 विद्यार्थी अगले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतू दिनांक 30.01.18 को अंबाला में जाएगें। इस अवसर पर एस.पी. रंधावा ने टैगोर बाल निकेतन स्कूल, करनाल के प्रधानाचार्य डा0 राजन लांबा का विषेष रूप से धन्यवाद किया, जिनके कुषल मार्गदर्षन में यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक आयोजित किया गया। इस अवसर पर डी.एस.पी. ट्रेफिक एंव उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय राजकुमार वालीया, प्रबंधक थाना हाईवे निरीक्षक गौरव पुनिया, प्रबंधक थाना हाईवे कैथल, प्रबंधक थाना हाईवे पानीपत, सड़क सुरक्षा संगठन के सदस्य और स्कूल निदेषन श्री आर.एम. रहेजा व अन्य स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।