करनाल/दीपाली धीमान :एनसीसी अकादमी रोपड़ में 7 हरियाणा बटालियन एनसीसी करनाल के तत्वावधान में कमांडिंग ऑफिसर कर्नल के के वेंकटरमन एवं एडम ऑफिसर एवं कैंप कमांडेंट कर्नल निक्शन हरनाल के मार्गदर्शन में चल रहे 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक एनसीसी प्रशिक्षण शिविर 124 के चौथे दिन कैडेट को ड्रिल, मैप रीडिंग, फायरिंग के प्रशिक्षण के साथ-साथ हथियारों की जानकारी दी गई।
इस अवसर कैंप एडजुटेंट लेफ्टिनेंट डा श देवी भूषण ने जानकारी देते हुए बताया की मेजर राजेश कुमार, कैप्टन संदीप देसवाल लेफ्टिनेंट ऋचा, लेफ्टीनेंट प्रियंका, सूबेदार विक्रम, थर्ड ऑफीसर गोविंद, थर्ड ऑफीसर प्रतिभा पर सूबेदार संत कुमार, सुबेदार सत्यवान, बी एच एम सत्यवान, हवलदार सतपाल, हवलदार मुकेश, हवलदार गुड्डू सिंह, हवलदार अमरेंद्र, हवलदार, हवलदार जगमिंदर, हवलदार भूपिंदर, हवलदार सुनील ने अलग-अलग समूहों में एनसीसी कैडेट को बांटकर खड़े खड़े सैल्यूट करना, विषर्जन,. 22 राइफल को खोलना जोडऩा सिखाया तथा टाइप ऑफ बियरिंग, साइबर सिक्योरिटी आदि विषयों पर लेक्चर दिए।
शाम के सत्र में फायर एंड इमरजेंसी विभाग से आए हरमनजीत सिंह, देवेंद्र सिंह, सरबजीत सिंह फायरमैन एवं परमजीत सिंह एवं तेजिंदर सिंह ने फायर फाइटिंग विषय पर लेक्चर दिया तथा डेमो दिखाया। कमांडिंग आफिसर कर्नल के के वेंकटरमन ने आए मेहमानों का समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।