करनाल/दीपाली धीमान : आज पर्यावरण संरक्षण समिति रजि. करनाल द्वारा रसूलपुर गांव में गौरव एग्रोफूड रसूलपुर कंला में सुरेश अरोड़ा का फार्म हाऊस पर आम, अमरूद, आवंला, जामुन, सांवणी एवं पुत्रोजीवा आदि के 30 पौधे लगाए गए। समिति अध्यक्ष ने बताया कि वरिष्ठ उपप्रधान राम रतन अत्री का इस गांव में आना-जाना है उन्होंने गांव के जमींदार सुरेपर्यावरणश अरोड़ा से बातचीत करके उन्हें पेड़-पौधो का महत्व बताया और पौधारोपण का यह कार्यक्रम बनाया।
वरिष्ठ उपप्रधान ने बताया कि आज जो मिठाई के डिब्बे पैकिंग के लिए और प्लास्टिक के गिलास-प्लेटे एवं टीशू पेपर बनाए जा रहे हैं व पेड़ो से ही बनते हैं व इनके लिए पेड़ों का भारी मात्रा में कटान हो रहा है जिससे प्रदुषण बढ़ रहा है। समिति अध्यक्ष ने लोगो को कहा कि गत्तों की पैकिंग एवं यूज एण्ड थ्रो वाली प्लास्टिक कप प्लेटो की बजाय स्टील के बर्तनो व क्राकरी का प्रयोग करना चाहिए।
जिससे पेड़-पौधो को काटने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि लोगो के साथ-साथ प्रशासन को भी इस ओर विशेष ध्यान देकर चैक किया जाना चाहिए और जंहा नियमों की अवहेलना पाई जाए वहां पर जुर्माना एवं उचित कार्यवाही की जाए।
इस अवसर समिति वरिष्ठ उपप्रधान आर.आर. अत्री, डॉ. लाजपतराय चौधरी, प्रधान एस.डी. अरोड़ा, पूरन चन्द बजाज, सुरेश अरोड़ा, लक्श अरोड़ा, कृष्ण एवं रोहित ने भाग लिया।