पश्चिमी यमुना नहर के किनारे स्थित सूर्य मंदिर में सोमवार को मां सरस्वती का पूजन श्रद्धापूर्वक किया गया। बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए मंदिर पहुंची। समारोह में मेयर रेणु बाला गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, पार्षद जोगिंद्र चौहान विशेष अतिथि
रहे। मेयर और पार्षद ने मां सरस्वती के समक्ष नतमस्तक होकर आशीर्वाद लिया और लोगों के मंगलमय जीवन की कामना की। इस अवसर पर हवन यज्ञ का भी आयोजन किया गया, जिसमें मेयर और पार्षद सहित उपस्थित लोगों ने आहूतियां डाली। मेयर ने कहा कि मां सरस्वती की कृपा अपरंपरार है। वह कभी अपने भक्तों को निराश नहीं करती। हमें धर्म के मार्ग पर चलकर जीवन को सार्थक बनाने के लिए अच्छे कर्म करने चाहिएं। इस मौके पर सूर्य मंदिर के प्रधान सुरेशकुमार यादव ने अतिथिगणों को मां सरस्वती का स्वरूप भेंट किया। सुरेश यादव ने कहा कि बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती का विशेष पूजन किए जाने की परपंरा है। इसी परंपरा को निभाते हुए मंदिर में आज यह आयोजन किया गया। इस मौके पर पतंजलि योग समिति से राव सूर्यदेव, कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मानद सचिव अशोक सुखीजा, सिकंदर मेहतो, सुधीर यादव, रामदयाल यादव, नंद किशोर गुप्ता, मुंशी राय, भूषण व बशिष्ठ पंडित मौजूद रहे।