December 23, 2024
103 (1)
सोमवार को आर्य समाज सेक्टर-6 करनाल का बसंत पंचमी उत्सव आर्य केंद्रीय सभा के तत्वावधान में बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया जिसकी अध्यक्षता चौ. शमशेर सिंह संधु, मुख्य संपादक सजग समाज मासिक पत्रिका ने की और इस मंच का संचालन मंत्री श्री योगेश कुमार शर्मा ने किया। प्रधान ओ.पी. सचदेवा ने बताया कि इस अवसर पर स्वामी सम्पूर्णानन्द जी सरस्वती ने वेदों पर अपने विचार रखे और लोगों को आह्वान किया कि अगर आप अपने जीवन में सुखी रहना चाहते हो तो आपको वैदिक धर्म की ओर लौटना ही पड़ेगा अन्यथा अंधविश्वासों में पड़े हुए लोग दुखी ही रहेंगे क्योंकि आजकल देखा गया है कि पाखंडी बाबाओं ने लोगों को लुभावने चमत्कार दिखा-दिखा कर अज्ञान के अंधेरे में डुबो दिया है। इस अवसर पर भजनोपदेशक भाई रामपाल ने ऋषि व ईश्वर भक्ति भजनों द्वारा श्रोताओ को मंत्रमुग्ध कर दिया और श्रद्धानन्द आश्रम करनाल की लड़कियों ने मधुर गीतों से लोगों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि आईजी पुलिस मैडम सुमन मंजरी ने कहा कि मैं एक आर्य परिवार से संबंध रखती हूं यह मेरा सौभाग्य है और मैंने देखा कि जो आर्य परिवारों में संस्कार दिये जाते हैं वो कहीं और नहीं दिए जा सकते। मैंने अपनी सर्विस के दौरान जब भी आर्य पब्लिक स्कूल व आर्य कालेजों को चैक किया तो वहां मुझे लगभग सभी बच्चे संस्कारित ही मिले। तभी मैं आर्य समाज को पूर्ण रूप से समझ पाई। आज के इस दूषित वातावरण में केवल आर्य समाज एक सही रास्ता दिखा सकता है। इस अवसर पर आर्य समाज  के अधिकारियों द्वारा विशेषकर स्वामी सम्पूर्णानन्द जी, स्वामी प्रेममूर्ति जी,  मुख्य अतिथि डा. लाजपतराय, विशिष्ट अतिथि आईजी सुमन मंजरी को एक ओम पट्टिका एवं शाल के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशेषकर आर्य केंद्रीय सभा के प्रधान प्रो. आनन्द सिंह, योगेश शर्मा, राजपाल आर्य, वेद प्रकाश आर्य, विनोद राणा, हरिगोपाल चुघ, अखिलेश कुमार, राकेश वर्मा के अतिरिक्त काफी संख्या में लोग पुरूष व महिला वर्ग उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.