सोमवार को डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल, पुलिस लाइन करनाल में बसंत पंचमी का त्योहार बड़े उत्साह व धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर राजीव कुमार उप पुलिस अधीक्षक करनाल को मुख्य अतिथि के रुप में तथा सतिंदर मोहन (चीफ ऑफ ग्रीवेंस कमेटी) और संजय बत्रा जी मनोज खेत्रपाल (भारत विकास परिषद) कृष्ण पाल सिंह हेड क्लर्क एस.पी. ऑफिस व सुरेश पुनिया केयरटेकर एस.पी. ऑफिस को विशिष्ट अतिथि के रुप में आमंत्रित किया गया। मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि तथा विद्यालय की प्रधानाचार्य सुमिता अरोड़ा द्वारा दीप प्रज्वलित करके समारोह का शुभारंभ किया गया। बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई स्कूल में पतंग बाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रधानाचार्य ने चाइनीज डोर का इस्तमाल न करने की सलाह दी गई।
सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर पतंग बाजी प्रतियोगिता में भाग लिया। आसमान में लहराती रंग बिरंगी पतंगों ने सबका मन मोह लिया। इसके साथ-साथ बच्चों ने बहुत मस्ती की तथा नृत्य खेल कूद का भी लुफ्त उठाया। विजेता खिलाडियों को मुख्य अतिथि व प्रधानाचार्य द्वारा पुरुस्कार दिए गए व सम्मानित किया गया बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी पतंगबाजी का आनंद लिया। सभी बच्चे बसंत उत्सव पर पीले कपड़ों में उपस्थित हुए इस दिन स्कूल की छुट्टी न करके अध्यापकों ने बच्चों को अपनी संस्कृति त्यौहार तथा इनकी मान्यताओं से रूबरू करवाया गया ताकि बच्चे जीवन की भाग दौड़ में अपनी संस्कृति को न भुला दें।