करनाल/कीर्ति कथूरिया : हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान के तहत भाजपा के कुशासन, 10 साल की विफलताओं पर घेरते हुए कांग्रेस पार्टी द्वारा बीजेपी सरकार के खिलाफ 15 मुद्दों से जुड़े सवालों की ‘चार्ज शीट’ लेकर सेक्टर 12,13 मे घर घर जा कर जनसंपर्क कर बीजेपी सरकार के कारनामों की पोल खोली।
सुमिता सिंह पूर्व विधायक करनाल लगातार लोगों के बीच कांग्रेस पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम कर रही हैं सेक्टर 12, 13 पहुंचने पर लोगो ने उनका स्वागत किया और आने वाले विधानसभा चुनाव में साथ देने का वादा किया उन्होंने कांग्रेस पार्टी की नीतियों को बताया और लोगों की समस्याओं को जाना और सुझाव एकत्रित किए।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड टूट रहे हैं जहां हर मंजिल पर एक नया घोटाला होता है गरीबों की मदद के नाम पर भ्रष्टाचार के महल खड़े करने वाली भाजपा सरकार के पी एम जय योजना में भ्रष्टाचार की एक और कहानी सामने आई है आयुष्मान भारत योजना के तहत 88760 मृतकों के नाम पर 2.14 लाख फर्जी दावे किए गए आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य तो गरीबों और जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना था लेकिन भ्रष्टाचार्यों ने आयुष्मान योजना को तिजोरी भरो योजना बना दिया है।
एक मरीज को एक समय में कई हॉस्पिटल में भर्ती होने से रोकने की कोई व्यवस्था नहीं थी ऐसे में कोई भी मरीज एक समय में कई हॉस्पिटल में जा कर योजना का लाभ ले लेता था ऐसे मामले कई राज्य में उजागर हुए कुछ ऐसे भी मरीज थे जिनकी मौत हो चुकी थी वही योजना के कार्ड धारक थे इलाज से जुड़े दावों का मृत्यु के बाद भुगतान किया एक ही आधार कार्ड पर कई कई मरीजों का पंजीकरण हुआ उन्होंने कहा कि संसद की लोक लेखा समिति की रिपोर्ट चौंकाने वाली है।
उन्होंने कहा कि इस योजना की आड़ में गरीबों की मदद के नाम पर भ्रष्टाचार के महल खड़े करने वाली भाजपा सरकार मौन साधे हुए हैं सरकार इस भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते उन्हें अदालत के कटघरे में ले जाकर खड़ा करें उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कुशासन व गलत नीतियों से प्रदेश का हर वर्ग दुखी है और कांग्रेस काल को याद कर रहा है।
इस मौके पर उन्होंने कहा की कांग्रेस का साथ दें और कांग्रेस सरकार आने पर आप सभी की समस्याओं का समाधान किया जाएगा इस अवसर पर विशाल चौधरी, अधिवक्ता परवीन मान, योगेश कामरा, मोंटू चावला, मंगत चौरसिया,रिपन मिगलानी, रेखा नारंग,सुधीर सिंगला, संजीव आनन्द, राजित सिंह,अरुण बंसल, सुखबीर मान, विक्रम कंबोज आदि मौजूद रहे।