करनाल/कीर्ति कथूरिया : आज दिनांक 1 अगस्त, 2024 को टैगोर बाल निकेतन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, करनाल के प्रांगण में विद्यालय का 62वां स्थापना दिवस बड़े ही हर्श के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य डाॅ॰ राजन लाम्बा ने सम्बोधित करते हुए बताया कि वर्श 1963 में 50 बच्चों से इस विद्यालय की षुरूआत एक टैंट से हुई। आज टैगोर बाल निकेतन से षिक्षा प्राप्त कर स्वर्गीय एस्ट्रोनाॅट डाॅ॰ कल्पना चावला जैसी हजारों प्रतिभाषाली षख्सियतों ने इस विद्यालय से षिक्षा प्राप्त करके भारत तथा विष्व में सफलता के नए आयाम स्थापित किए।
इस स्थापना दिवस समारोह में विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। विद्यार्थियों द्वारा मंच पर स्वागत नृत्य, राम भजन, ऋतु वंदना, हरियाणवीं तथा पंजाबी नृत्य, देषभक्ति गीत तथा प्रभू वंदना सांस्कृतिक कार्यक्रम की उर्जा, प्रेरणा तथा आनंद से भरपूर प्रस्तुती ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेषक रविंद्रा मोहन रहेजा, विद्यालय के प्रधानाचार्य डाॅ॰ राजन लाम्बा प्रषासक करन रहेजा, ने विद्यालय के स्थापना दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों, षिक्षकों, अभिभावकों तथा विद्यार्थियों का विषेश रूप से धन्यवाद किया।