हरियाणा का एक और वीर जवान हुआ शहीद ,भारत माता की रक्षा के लिए सोमवार रात अरूणांचल प्रदेश में शहीद हुए पानीपत गांव गोयला खुर्द के 19 वर्षीय सचिन शर्मा का आज वीरवार को गमगीन माहौल में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सेना की जाट रेजीमेंट और हरियाणा पुलिस की टुकड़ी द्वारा मातमी धुनों के साथ सलामी दी गई। प्रदेश सरकार की ओर से परिवहन एवं आवास मंत्री कृष्णलाल पंवार ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी। विधायक रविन्द्र मछरौली, उपायुक्त डा0 चन्द्रशेखर खरे, एसपी राहुल शर्मा ने भी श्रद्धांजली अर्पित की।
वही सुबह जब शहीद सचिन का पार्र्थिव शरीर उनके पैतृक गांव गोयला खुर्द में गांव वासियों के साथ-साथ नजदीकी गांवों और स्कूली बच्चों का हजूम टूट पड़ा। हर कोई शहीद सचिन के अंतिम दर्शन के लिए बेताब था। सबसे पहले गांव में पंहुचने पर पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनार्थ राजकीय स्कूल में रखा गया जहां पर सभी ने श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजली दी। पानीपत की यमुना तलहेटी में बसे गांव गोयला खुर्द के सुरेन्द्र शर्मा की चार संतानों में से दूसरी संतान के रूप में जन्म लेने वाले सचिन शर्मा अपनी बारहवीं की पढ़ाई पूरी कर एक साल पहले राजपूत रेजीमेंट की 16वीं बटालियन में भर्ती होने की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद अरूणांचल प्रदेश में नियुक्त था।