करनाल/कीर्ति कथूरिया : दिनांक 16.06.2024 को थाना असंध में एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि उसकी असंध में दूकान है और उसकी दूकान पर उसका बच्चा बैठा था, तभी दो अज्ञात व्यक्तियों ने आकर उसके बच्चे से फोन छीन लिया व दूकान के गल्ले से नकदी छीन ली और वहां से फरार हो गए। सुचना मिलते ही प्रबंधक थाना असंध निरीक्षक गौरव कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्राप्त शिकायत के आधार पर मुकदमा नंबर 448 दिनांक 16.06.2024 धारा 379-ए भा.द.स. थाना असंध में दर्ज रजिस्टर किया।
यह मामला जैसे ही पुलिस अधीक्षक करनाल श्री दीपक सहारन भा.पु.से. की जानकारी में आया तो उन्होंने तुरंत संज्ञान लेते हुए प्रबंधक थाना असंध को आदेश दिए कि जल्द से जल्द मामले की जांच कर आरोपीयों को गिरफतार किया जाए। जिसपर निरीक्षक गौरव कुमार द्वारा स.उप निरीक्षक सुंदर सिंह की अध्यक्षता में टीम का गठन कर आरोपीयों की तलाश शुरू की और मामले की कड़ीयों को जोड़ते हुए आज दिनांक 17.06.2024 को मामले में दोनों आरोपीयों……
1. बलराम पुत्र बालमुकुंद वासी चंद्रलोक कालोनी, जींद व 2. बुधु पुत्र राजु वासी टीबा बस्ती बरेटा, जिला मानसा, पंजाब हाल किरायेदार चंद्रलोक कालोनी, जींद को कस्बा असंध क्षेत्र से गिरफतार करने में सफलता प्राप्त हुई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रबंधक थाना असंध निरीक्षक गौरव कुमार ने कहा कि पूछताछ पर आरोपीयों ने बताया कि वे ई-रिक्शा किराये पर करके असंध में किसी काम से आए थे, लेकिन जब वे उक्त दूकान पर पहुंचे और उन्होंने वहां पर बच्चे को बैठा देखा तो उनके मन में लालच आ गया और उन्होंने वारदात को अंजाम दिया।
उन्होंने बताया कि आरोपीयों के कब्जे से वारदात में छीना गया मोबाईल फोन व 2000/- रूपये नकद बरामद कर लिए गए हैं और कल दिनांक 18.06.2024 को दोनों आरोपीयों को माननीय अदालत के सामने पेश किया जाएगा।