करनाल/कीर्ति कथूरिया : हरियाणा सरकार के आदेशानुसार आज यहां लघु सचिवालय में भी समाधान शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने की।
वे खुद लोगों के बीच पहुंचे और संबंधित कर्मचारियों से संपर्क कर उनकी शिकायतों का निवारण कराया। जिला में आयोजित शिविरों में 59 शिकायतें आईं जिनमें से 31 का मौके पर ही निपटारा किया गया।
राज्य सरकार के निर्देश पर हर कार्य दिवस पर यहां लघु सचिवालय में परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी, जमीन की रजिस्ट्री, शहरी निकाय विभाग से एनडीसी लेने, नक्शे की मंजूरी, पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण व्यवस्था, अपराध, बिजली-पानी संबंधी आदि शिकायतों के निपटारे के लिये समाधान शिविर आयोजित किये जा रहे हैं।
जिला में आयोजित शिविरों में आज 31 शिकायतों का निपटारा किया गया। 28 शिकायतें अभी लंबित हैं। इनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार आज जिला में आयोजित शिविरों में पीपीपी से संबंधित 38 में से 29, प्रॉपर्टी आईडी संबंधी 3 में से 2 शिकायतों का निपटारा किया गया है। अपराध संबंधी सभी 9 शिकायतें अभी लंबित है।
जहां तक करनाल के लघु सचिवालय में आयोजित शिविर का सवाल है वहां नागरिक संसाधन सूचना विभाग (क्रिड) से संबंधित 18 शिकायतें पहुंची जिनमें से 14 का समाधान कर दिया गया। इनमें से 3 शिकायतें आमदन को ठीक करने, 7 बुढ़ापा पेंशन, 2 बैंक खाते संबंधी, 1 नई फैमिली आईडी संबंधी, 3 राशन कार्ड, 1 पते में संशोधन करने संबंधी थी। शिकायतों के समाधान के लिये लोग सुबह नौ बजे ही लघु सचिवालय पहुंच जाते हैं।
ग्यारह बजे तक पहुंचने वाले हर नागरिक की शिकायत की सुनवाई होती है। शिविर में संबंधित विभागों के अधिकारियों के अलावा जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी भी मौजूद रहते हैं। प्रशासन की ओर से समाधान शिविर की रिपोर्ट रोजाना मुख्य सचिव और आयुक्त करनाल को भी प्रेषित की जा रही है।
आज के शिविर में एसपी दीपक सहारण, एसडीएम अनुभव मेहता, सीटीएम शुभम, डीएसपी नायब सिंह व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि समाधान शिविर उपमंडल स्तर पर भी आयोजित किए जा रहे हैं।