जिला करनाल के 8 खण्डों की 382 ग्राम पंचायतो को पॉलीथीन मुक्त करने के लिए सोमवार को जिला की सभी पंचायतो में पॉलीथीन हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त निशांत कुमार यादव खण्ड नीलोखेडी की ग्राम पंचायत बडथल तथा डाबरथला में गए, जहां उन्होंने स्कूली बच्चों की स्वच्छता रैली को हरी झण्डी दिखाकर अभियान की शुरूआत की।
इस दौरान गांव हम सब ने यह ठाना है, गांव को पॉलीथीन मुक्त बनाना है के नारों से गूंज उठा। रैली ने दौरान सभी स्कूली बच्चों ने एक स्वर होकर ग्रामीणों से पॉलीथीन का इस्तेमाल न करने तथा पॉलीथीन को इधर-उधर न फैंकने की सलाह दी। अभियान के दौरान बडथल में बच्चों ने कदम से कदम मिलाना होगा, पॉलीथीन को हटाना होगा के नारे लगाएं। इसके बाद अतिरिक्त उपायुक्त के निर्देशन में गांव में सामूहिक रूप से पॉलीथीन हटाओ अभियान चलाया गया, जिसमें पॉलीथीन को एक जगह पर एकत्र किया गया।
अभियान के दौरान ग्राम पंचायत डाबथला में भी स्कूल बच्चों की स्वच्छता रैली निकलवाई गई, जिसने ग्रामीणों को पॉलीथीन हटाने तथा स्वच्छता कायम रखने बारे संदेश दिया। इस दौरान सहायक परियोजना अधिकारी नरेश कुमार, राजकुमार सन्धू जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, संजीव चड्ढा ग्राम सचिव, कार्यक्रम प्रबन्धक रेनू कम्बोज, धूम सिंह, बडथली की सरपंच रूमा, समाजसेवी जसविन्द्र तथा अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। वहीं डाबरथला गांव में सरपंच उषा देवी, ग्राम सचिव ललित, हुक्त, सतबीर तथा समाजसेवी सुरेश कुमार तथा अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
पॉलीथीन हटाओ अभियान के तहत् जिला प्रशासन की ओर से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की टीम दोपहर बाद खण्ड घरौंडा के डिंगरमाजरा तथा कलहेडी गांव में गई, जहां जिला कार्यक्रम प्रबन्धक राजकुमार सन्धू उपस्थित ग्रामीणों को पॉलीथीन की बजाए जूट के बैग या घर पर बने थैले के इस्तेमाल बारे जागरूक किया। उन्होंने कहा कि हमें चाहिए कि अपनी बाइक या गाडी में भी हर समय थैला रखना चाहिए यदि हम बाजार जाते है तो सामान पॉलीथीन की बजाय थैले या जूट के बैग में ही डाले, इस तरह हम पॉलीथीन इस्तेमाल पर रोक लगा सकते है।
इस दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत् गांवो में गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भी काफी सहयोग किया। इस दौरान कलहेडी सरपंच पुष्पा रानी, डिंगरमाजरा सरपंच अमरसिंह, ग्राम सचिव अजमेर, नरेश कुमार एपीओ, राजकुमार सन्धू, ब्रह्मजीत सिंह खण्ड कार्यक्रम प्रबन्धक, मोटीवेटर धर्मवीर, रेनू भूषण तथा ग्रामीण मौजूद रहे।