चामुंडा स्पोटर्स फाउंडेशन की ओर से चामुंडा टेनिस अकादमी में नैशनल रैंकिंग टेनिस मुकाबलों की शुरूआत सोमवार को की गई। इस प्रतियोगिता में देशभर से अंडर-12 व अंडर-14 आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उदघाटन पंजाब एग्रीकल्चर यूनीवर्सिटी के रिटायर्ड वैज्ञानिक डा. एमएल कंसल ने किया। उन्होंने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया और खेल भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया। टेनिस प्रोजेक्ट एडवाइजर स.विराज धीमान ने बताया कि लडक़ों के अंडर-12 आयु वर्ग में मन बाल्याण ने हितेन दीवान को 6-3, 6-2, शौर्य भारद्वाज ने दीप शौर्य को 6-0, 6-0, हर्षपीत सिंह ने निलेश को 6-0, 6-0, प्रभव सिब्बल ने भरत शांडिल्य को 6-2, 4-6, 6-4 तथा विदित वर्मा ने रनवीर सिंह को 6-0, 7-5 से पराजित किया। अंडर-14 आयु वर्ग में धु्रव गंगस ने हिरेन मलिक को 6-0, 6-3, अहान ढेकियाल ने पुष्पीत कुमार को 7-5, 6-2, बजाज रूहान ने सौरव गुलिया को 6-7, 6-1, 6-2, भरत शांडिल्य ने शौर्य भारद्वाज को 6-3, 7-5, सार्थक गुप्ता ने जतिन जैन को 6-0 6-0, मोहित जुनेजा ने सात्विक सिंगला को 6-0, 6-0, अनहद ऑबराय ने माधव नरूला को 6-1, 6-2, प्रबल अरोड़ा ने हितेन दीवान को 7-5, 6-2 तथा प्रणय शर्मा ने करन खापरा को 6-1, 6-2 से पराजित किया। 16 जनवरी को लड़कियों के मैच करवाए जाएंगे। इस अवसर पर संस्थापक जेके शर्मा, वि.राज धीमान, मनमीत कुमार भटिंडा, संजय रोझा जींद, ललित टंडन यमुनानगर, पीके नरूला दिल्ली, श्रीराम नारायण शांडिल्य नरवाना व आरसी बजाज दिल्ली मौजूद रहे।