करनाल/कीर्ति कथूरिया : डी पी एस के विद्यार्थी परीक्षा-परिणाम घोषित होते ही खुशी से झूम उठे और विद्यालय-प्रांगण में एकत्रित होकर विद्यालय प्रबंधन कमेटी के सदस्य शिवम सर, प्रधानाचार्या व अध्यापकगण संग अपनी खुशियाँ बाँटी।
विद्यालय के विज्ञान संकाय के छात्र प्रणव चौधरी ने 97‐8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, समर्थ गुलाटी ने 95‐6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय व अक्षरा संधू ने 93‐4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
कॉमर्स संकाय से कबीर मनचंदा ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान, अनिरूद्ध सिंह ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा तनिष्का ने 95‐2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर कब्जा किया।
मानविकी(ह्यूमैनिटी) संकाय की छात्रा हिमाली ने 96‐6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम, आयुष मित्तल ने 93‐6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान व एंजल ने 92‐6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहकर अपना लोहा मनवाया ।
विषयानुसार गणित व कंप्यूटर साइंस में प्रणव चौधरी ने, राजनीति विज्ञान में तनिश कपूर ने, साइक्लॉजी में एंजल ने ओर पेंटिग में 20 विद्यार्थियों ने 100 अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
विद्यालय प्रबंधन कमेटी के सदस्य शिवम गुप्ता जी ने छात्रों की इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सफलता केवल सोचने मात्र से नहीं मिलती वरन उसके लिए कठिन मेहनत करनी पड़ती है और यह हमारे विद्यार्थियों ने कर दिखाया। विद्यार्थियों ने अपने शानदार परीक्षा परिणाम से अपने अभिभावकगण के साथ-साथ विद्यालय और शिक्षकगण का नाम भी रोशन किया है ।
प्रधानाचार्या डा॰ सुमन मदान ने मुख्याध्यापिका सोनिका राय एवं तृप्ति सबरवाल एवम् शिक्षकगण की ओर से विद्यार्थियों को इतना शानदार परिणाम देने के लिए बधाई देते हुए शुभकामनाएँ दीं एवम् भविष्य में भी इसी तरह मेहनत व लगन से कार्य करते हुए बेहतर परिणाम देने के लिए प्रोत्साहित किया तथा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।