करनाल/कीर्ति कथूरिया : आज सी•बी•एस•ई•कक्षा+2का परीक्षा परिणाम निकला। जिसमें OPS इंटरनेशनल विद्यालय के लगभग 60 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। सभी विद्यार्थी अच्छे नंबर लेकर पास हो गए वाणिज्य संकाय में अमरिंदर 96%प्रथम काशवी 95%द्वितीय मंयक89%तृतीय स्थान पर रहे।
विज्ञान संकाय में सार्थक भाटिया90%,प्रथम शिवानी 85% द्वितीय, रुपिंदर 79%तृतीय इसी के साथ कला संकाय में स्पर्श ने वाजी मार कर 93%प्रथम आर्यन गर्ग ने85%द्वितीय। आर्यन शर्मा 83%अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्रबंध व विद्यालय अध्यापक वर्ग ने सभी केसांझे प्रयास से यह दिन नसीब हुआ।
शैक्षणिक निर्देशिका मैम ईशा बंसल ने पास विद्यार्थियों को बधाई संदेश दिया विद्यालय प्रबंधन सभा के अध्यक्ष प्रकाश बंसल ने कहा यह बच्चे ही भावी विकास की परिकल्पना है।हमें विश्वास है कि हम अपने हर प्रयास मे अच्छा प्रदर्शन करना है इसी के विद्यालय की 10वीं कक्षा का भी रिजल्ट आ चुका है यह भी सराहनीय रहा।
दीपांशु92%प्रथम प्रत्युस90% द्वितीय अंबर 89%अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहा।परिणामस्वरूप कुलमिलाकर सारा रिजल्ट बहुत बढ़िया रहा।विद्यालय एकेडमिक एडवाइजर मैम नीरूसेतिया ने विद्यालय प्रिंसिपल मैम गीता नेगी को बधाई संदेश दिया ,कहा यह एक सार्थक प्रयास था आगे भी हम ऐसा करते रहेगे ।