CISCE बोर्ड के 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। दसवीं कक्षा में आर्या सिंह ने 97% और 12वीं कक्षा में महकप्रीत ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
परीक्षा परिणाम अव्वल रहने पर जहां विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे, वहीं स्कूल में स्टाफ ने भी जश्न मनाकर मिठाइयां बांटी। CISCE बोर्ड की परीक्षा में दसवीं में कुल 140 तथा 12वीं में 105 विद्यार्थी शामिल हुए थे । सभी विद्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। 90 प्रतिशत विद्यार्थियों ने प्राप्त किए 70 फ़ीसदी से अधिक अंक। 50 विद्यार्थियों ने प्राप्त किए 80 फ़ीसदी से अधिक अंक। 10 विद्यार्थियों ने प्राप्त किए 90 फीसदी अंक।
जिले का नाम रोशन करने वाली दसवीं की आर्या सिंह तथा 12वीं की महक प्रीत को स्कूल प्रबंधन ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके लिए उन्होंने सभी शिक्षकों तथा छात्रों को बधाई दी । जिले में CISCE बोर्ड का एकमात्र स्कूल आदर्श है। निदेशक मनसिमर सिंह तथा संयुक्त निदेशिका एना ने बताया कि दसवीं में अन्य विद्यार्थी ईशानी बिश्नोई ने 94.6 प्रतिशत तथा विराट मान ने 94 प्रतिशत ,प्रियांशु ने 93 प्रतिशत मोहित ने 91.6 प्रतिशत,अदिति तरुषा ने 90.4 प्रतिशत , हुनर ने 90.2 प्रतिशत तथा नेहल ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने स्कूल का तथा अभिभावकों का गौरव बढ़ाया है। इसी प्रकार से 12वीं में नताली ने 93% तथा पार्थ कंबोज तथा दिवशी ने 91.25 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, सिमरनजीत कौर ,सारिका, वर्णिका ने 90.75 प्रतिशत अंक प्राप्त किए ।मनदीप कौर ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए ।
आईपीएस ऑफिसर बनने का सपना :- टॉपर महकप्रीत ने उन सभी शिक्षकों और अपने माता-पिता के समर्थन को स्वीकार किया और सराहना की जिन्होंने उसकी मदद की और चट्टान की तरह उसके लिए खड़े रहे। वह विषम समय में भी अपनी शंकाओं का समाधान करने के लिए अपने शिक्षकों की भी आभारी थी। वह निकट भविष्य में उसी समर्पण और कड़ी मेहनत के साथ एक आईपीएस अधिकारी बनना चाहती है।