उपायुक्त ने निसिंग के उत्तर में स्थित विकसित किए जा रहे पाईप पौंड सिस्टम का निरीक्षण कर इसकी प्रगति को देखा। उनके साथ पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता रामफल भी थे। गौर हो कि कुछ महीनों पहले इस जगह पर वर्षों पुराना जोहड़ था, जो गंदगी से भरा रहता था। अब यहां मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत करीब 1 करोड़ रूपये की लागत से फाईव पौंड सिस्टम का कार्य प्रगति पर चल रहा है और अब तक इसका 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। इसके पश्चात उपायुक्त ने निसिंग से कुछ ही दूरी पर बसतली गांव के निकट पंचायती भूमि पर निर्माणाधीन खेल स्टेडियम का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री की घोषणाओं के तहत यह साढे 6 एकड़ भूमि पर विकसित किया जा रहा है तथा इस पर अनुमानित 1 करोड़ 6 लाख रूपये की लागत आएगी। उपायुक्त ने इसका लेआऊट प्लान देखा। स्टेडियम के लिए बाऊण्डरी वाल, हाल कमरा, बास्केट बाल कोर्ट तथा चौकीदार हट बनाई जाएंगी।
स्टेडियम में खो-खो, हॉकी व वॉलीबाल के ग्राऊण्ड होंगे तथा इसके साथ लगती जगह पर वाहन पाकिंग की व्यवस्था भी रहेगी। उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने अपने दौरे के दौरान निसिंग स्थित सब तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया और यहां कार्य करने वाले स्टाफ से परिचय लेकर उनकी समस्याएं भी पूछी। उन्होने उपस्थित उप तहसीलदार की मांग पर कहा कि उन्हे कंडम हो चुकी जीप की जगह नई जीप दी जाएगी, इसका पत्र उपायुक्त कार्यालय में भिजवा दें। उन्होने निसिंग के चिढ़ाव स्थित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी के कार्यालय का भी निरीक्षण किया तथा इसके परिसर में बनाए गए पंचायत समिति कार्यालय व मिटिंग हाल को देखा। उन्होने खण्ड विकास पंचायत अधिकारी की मांग पर खण्ड कार्यालय में कंडम हो चुकी गाड़ी की जगह नई गाडी उपलब्ध करवाने की बात कही।