करनाल: शहर में आए किसी व्यक्ति को शौच या लघुशंका के लिए शौचालय ढूंढना हो तो गूगल टॉयलेट लोकेटर सर्विस उसकी राह आसान कर देगी। बुधवार से यह सुविधा गूगल पर लाईव हो गई है और ऐसा करना बड़ा सरल सा है। निगम आयुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने इस सबंध में बताया कि कई बार पढ़ा-लिखा व्यक्ति शहर में आकर शौच जाने की जरूरत महसूस करने पर इधर-उधर भटकता था। ऐसी दिक्कत व्यक्ति के लिए परेशानी का सबब बन जाता है और व्यक्ति असहज होकर ओपन यूरिनेशन के लिए इधर-उधर जगह तलाश करने लगता है, लेकिन अब निगर निगम ने शहर के 106 सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालयों को इस प्लेटफार्म से जोड़ दिया है।
उन्होने बताया कि हालांकि केन्द्रीय आवासन एवं शहरी मामले मंत्रालय ने दिसंबर 2016 में गूगल मैप टॉयलेट लोकेटर एप विकसित कर दी थी और देश के 40 शहर इससे जुड़ गए थे। अब करनाल इस सुविधा से जुडऩे वाला प्रदेश का पहला जिला बन गया है। इस पर निगम के करीब 70 हजार रूपये खर्च हुए हैं और क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया से यह कार्य करवाया गया है। आयुक्त ने बताया कि कोई भी अपने एंड्रायड व आईफोन में नेट के जरिए गूगल मैप खोलकर उसमें अपने निकटवर्ती शौचालय की लोकेशन देख सकता है। मैप खुलते ही पब्लिक टॉयलेट लिखना होगा और शहर के ऐसे सभी टॉयलेट दिखाई देंगे। बस इतना करते ही व्यक्ति अपने नजदीक के टॉयलेट में आसानी से जा सकता है।