December 23, 2024
20180110_123041 (1)

करनाल: बुधवार को शुगर फैड हरियाणा के चेयरमैन चन्द्रप्रकाश कथूरिया की अध्यक्षता में एक प्रैसवार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कथूरिया ने कहा कि करनाल की जनता की 20 साल पुरानी शुगर मिल बनाने की मांग को मुख्यमंत्री मनोहर लाल 20 जनवरी को करीब 225 करोड रुपये की लागत से 3500 टीडीसी क्षमता की नई आधुनिक शुगर मिल लगाकर पूरा करेगें। इस शुगर मिल के लगने से मुख्यमंत्री की किसानों के लिए एक विशेष सौगात होगी। करनाल की जनता शुगर मिल परिसर में 20 जनवरी को शिलान्यास के समय इस सौगात के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों की इस मांग को कई मुख्यमंत्रियों ने पूरा करने का आश्वासन दिया परन्तु पूरा करने की जहमत नही उठाई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल से केवल शुगर मिल के नवीनीकरण मांग रखी गई थी, मुख्यमंत्री इस मांग को मानते हुए कहा कि इस मिल का नवीनीकरण नही इसको अलग से नया बनाया जाएगा, यह मुख्यमंत्री की दूरगामी सोच का परिणाम है। चेयरमैन ने पत्रकारों को बताया कि नया मिल बन जाने से प्रतिदिन 60 लाख क्विंटल तक की गन्ने की पिराई की जाएगी। यह मिल आधुनिक तकनीक से तैयार होगी, इस मिल में रिफाईंड शुगर प्लांट भी लगाया जाएगा जोकि प्रदेश का ऐसा पहला मिल होगा।

प्रैसवार्ता में मौजूद पत्रकार

उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए बताया कि नये मिल बनने से नजदीक के गांव में राखी की समस्या नही होगी। उन्होंने बताया कि पुराना शुगर मिल नये शुगर मिल के तैयार होने तक ऐसे ही चलता रहेगा। घरौंडा विधायक एवं हैफेड के चेयरमैन हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 225 करोड रुपये की लागत से बनने वाले नये शुगर मिल देकर उन्होंने किसान हितैषी होने का जनता को प्रमाण दिया है उन्होंने कहा 20 साल पहले प्रदेश के ऐसे मुख्यमंत्री रहे जो अपने आपको किसान हितैषी होने का ढिंडोरा पिटते थे परन्तु किसानों को केवल राजनीति के लिए प्रयोग किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बिना किसी औपचारिकता के  किसानों की मांग को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कम बोलते है और काम ज्यादा करते है। उन्होंने कहा कि इस मिल में घरौंडा विधानसभा क्षेत्र के 80 प्रतिशत किसान अपना गन्ना लाते है। माना जाता है कि शुगर मिल का शरीर करनाल में है और आत्मा घरौंडा विधानसभा में। इस अवसर पर शुगर मिल के एमडी प्रद्युमन सिंह, शुगर मिल के मुख्य लेखा अधिकारी ओमबीर राणा, शुगर मिल के उप प्रधान पवन कल्याण, निदेशक सोमपाल लोहट, रतन सिंह व तेजपाल उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.