करनाल: कड़ाके की ठंड को देखते हुए उपायुक्त डा0 आदित्य दहिया के निर्देशानुसार मंगलवार को एसडीएम करनाल नरेन्द्र पाल मलिक ने रात्रि करीब 9 बजे शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करके खुले में सो रहे ऐसे बेघर व बेसहारा व्यक्तियों के पास पहुंचकर, उन्हें कम्बल दिए और उन्हें रैन बसेरा में जाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने रैड क्रास सोसाईटी भवन में चल रहे रैन बसेरा में जाकर व्यवस्था का जायजा भी लिया। एसडीएम ने शहर के रेलवे स्टेशन, सैक्टर 6, देवी लाल चौक, निर्मल कुटिया चौक के पुलों के नीचे रात को सो रहे लोगों को उठाया और उन्हें रैन बसेरा में रात गुजारने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सैक्टर 6 के पुल के नीचे सो रहे 8 व्यक्तियों को कम्बल दिए और 3 व्यक्तियों को रैन बसेरा में भेजा।
उन्होंने कहा कि उपायुक्त के निर्देशानुसार शहर में कोई भी व्यक्ति खुले में ना सोए इसके लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी गई है। यह अधिकारी रात के समय भ्रमण करके ऐसे लोग जो सर्दी में बिना गर्म कपडों के बाहर खुले में सो रहे है। अधिकारियों द्वारा ऐसे लोगों को कम्बल वितरित किए जा रहे है तथा उन्हें रैन बसेरा में जाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। रैड क्रास सचिव सुनील कुमार ने बताया कि रैडक्रास सोसाईटी में जो रैन बसेरा की व्यवस्था की गई है उसमें करीब 40 लोग ठहर सकते है। महिला व पुरूषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था है। इस रैन बसेरा में हर प्रकार की सुविधा मुहैया करवाई गई है।