December 23, 2024
26735161_1991725594177781_2104959234_o

करनाल पहुंचे भाजपा सांसद राजकुमार सैनी, की प्रेस वार्ता, साधा कांग्रेस पर निशाना,बोले कांग्रेस ने इतने सालो से देश मे राज किया आज इनके पास ऐसा क्या मुद्दा है जो ये लोगो के सामने जा रहे, कहि दलित सम्मेलन कहि किसान पंचायते कहि यात्रा निकाल रहे कांग्रेस,अगर आप दलितों के पक्ष मे है तो अशोक तंवर का सिर फोड़ा, वहीं गीता जयंती समारोह मे एक आरटीआई की आई रिपोर्ट और दुष्यंत चौटाला के बीजेपी पर निशाना साधे जाने पर सैनी बोले इस बात के पक्ष में मै भी दिखावे के रूप में नही होना चाहिए जनता के पैसे का दुरुप्रयोग,उल्टा सैनी ने ही इनेलो परिवार पर निशाना साधा, बोले अपने समय मे इन्होंने जनता का पैसा किया खराब और अब दुसरो पर सवाल उठा रहे, वही अशोक तंवर और हुड्डा के बीच मे हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की कमान को लेकर साधा निशाना,बोले तंवर का सिर फोड़ दिया जाता है और ये उल्टा हुड्डा को ही पगड़ी पहनाते है,ये सब राजनीति है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.