शिरोमणि अकालीदल अमृतसर हरियाणा का संगठन दिन प्रतिदिन मजबूत होता जा रहा है। खासकर युवा पीढ़ी संगठन के साथ जुड़ रही है। सोमवार को शिरोमणि अकालीदल अमृतसर हरियाणा की नीतियों में आस्था जताते हुए कई लोग इनेलो व कांग्रेस छोडक़र इसमें शामिल हो गए। युवा प्रदेश अध्यक्ष हरजीत सिंह विर्क के नेतृत्व में इन लोगों ने शिरोमणि अकालीदल अमृतसर हरियाणा को ज्वाइन किया। गुुरुद्वारा सिंह सभा माडल टाउन में आयोजित कार्यक्रम में हरजीत सिंह विर्क ने अजीत सिंह, गुरमीत कौर, दर्शन सिंह व बखतावर सिंह सहित अन्य युवाओं को सिरोपा भेंट कर उनका स्वागत किया। इस मौके पर हरजीत सिंह विर्क ने कहा कि शिरोमणि अकालीदल अमृतसर हरियाणा लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगा। सच और विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा जाएगा।
युवाओं को राजनीति मेें आगे लाने का काम किया जाएगा। हरजीत सिंह ने कहा कि सामाजिक बुराइयों खासकर नशे के खिलाफ अभियान चला रहा है। नशे से युवाओं का जीवन बर्बाद होता है। देश के विकास में युवाओं का अहम योगदान होता है। इसलिए युवाओं को सही दिशा में आगे बढऩे की जरूरत है। शिरोमणि अकालीदल अमृतसर हरियाणा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिमरजीत सिंह मान के नेतृत्व में देश में युवाओं के भविष्य को संवारने के लिए कार्य किए जा रहे हैं। शिरोमणि अकालीदल अमृतसर हरियाणा में शामिल होने वाले युवाओं ने कहा कि वह संगठन की प्रभावशाली नीतियों को देखते हुए इसमें शामिल हुए हैं। शिरोमणि अकालीदल अमृतसर के अध्यक्ष सिमरजीत सिंह मान के नेतृत्व में सिख समाज के हकों को लेकर संघर्ष किया जा रहा है। इन हकों को प्राप्त करने के लिए युवा पूरा सहयोग करने के लिए तत्पर हैं। इस अवसर पर जानपाल सिंह, गुरजंट सिंह, अमृतपाल सिंह, जगदीप सिंह व गुरपेज सिंह मौजूद रहे।