अशोक विहार कालोनी मधुबन पार्ट-2 करनाल में सिविल अस्पताल की टीम उप मैडिकल आफिसर डा. राजेन्द्र कुमार, डा. सुनील दहिया ड्रग इंस्पेक्टर, सुलेख, सतीश, सुभाष की टीम ने लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर आज छापा मारा। छापे में मेडिकल हाल के नाम से दुकान में मौका पर व्यक्ति पकड़ा गया। उसके नाम से कोई भी डाक्टर होने के प्रमाण नहीं मिले। मौके पर लोगों की जांच व प्रैक्टिस में उपकरण, सीरिंज, रैपर, जो इस्तेमाल किए हुए मिले पाए गए व अवैध रूप से सामान बरामद हुआ। उसके घर पर भी छापा मारा गया वहां से भी अवैध दवाईयां बरामद हुई। डाक्टरों की टीम ने एक्ट इंडियन, मैडिकल कौंसिल एक्ट 1956 की धारा 15(2), 15(3) तथा आईपीसी की धारा 420ए, 417, 336 के तहत मधुबन थाना में एफआईआर दर्ज करा दी गई है। बताया जा रहा है कि यह डाक्टर गत 2 सालों से यह धंधा चला रहा था जिसके कारण अनेकों मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ हुआ। प्रताडि़त व्यक्ति लगातार इस समस्या को झेल रहे थे। ऐसे बहुत से झोलाछाप डाक्टर गांव-गांव में बैठे हैं कि जो अवैध है जनता जागरुक होगी तो इस पर पर्दा जल्द उठेगा व लोग ऐसे डाक्टरों के चंगुल से खिलवाड़ होते बचेंगे