घरौंडा/करनाल/कीर्ति कथूरिया : घरौंडा में स्थित सब्जी उत्कृष्टता केंद्र में लगे 2 दिवसीय सब्जी एक्सपो-2024 मेले का सोमवार को समापन हो गया। इस मेले में प्रदेश के सभी जिलों के प्रगतिशील किसानों ने अपने-अपने स्टाल लगाकर मेले में प्रतिभागी किसानों को प्राकृतिक खेती के प्रति जागरूक किया।
इस दौरान झज्जर जिले के सासरोली गांव की महिला प्रगतिशील किसान मंजू पुनिया ग्रेवाल ने भी मेले में अपना स्टॉल लगाया और किसानों को प्राकृतिक खेती के प्रति जागरूक किया।
महिला किसान मंजू पुनिया ग्रेवाल ने बताया कि वह उनके पति श्री सत्यवान ग्रेवाल से प्रेरणा लेकर अपनी पैतृक भूमि लगभग 6 एकड़ में पिछले 10 वर्षों से प्राकृतिक खेती स्वयं कर रही है, जिसके लिए वह कभी-कभी अपने पति की मदद, तो मजदूरों की भी सहायता लेती है।
मंजू के पति भी कृषि विभाग, हरियाणा में एस.डी.ओ. के पद पर कार्यरत हैं। मंजू पुनिया ग्रेवाल ने बताया कि उसने अपने खेत में लगभग 2 एकड़ में मल्टी फ्रूट का बाग लगाया हुआ है, जिसमें किन्नू, अंगूर, मौसमी, अमरूद, नींबू व बेर सहित अन्य फलों के पौधे लगाए हुए है।
उन्होंने बताया कि वे अपने फार्म पर तकनीकी खेती का प्रशिक्षण भी देती है, जिसमें समय-समय पर विद्यार्थी व किसान भी आते रहते है। मंजू पुनिया ग्रेवाल 2 बार प्रगतिशील किसान के नाम से राज्य स्तर पर 2 बार जिला स्तर पर सम्मानित भी हो चुकी है।
मंजू पूनिया ग्रेवाल, ग्रेवाल फार्मिंग के नाम से अपना यूट्यूब चैनल भी चलाती है, जिस पर वे किसानों को प्राकृतिक खेती के प्रति जागरूक करने के लिए समय-समय पर वीडियो व ब्लॉग भी डालती रहती हैं।