नगर परिषद चेयरमैन उमा सुधा ने कहा कि नप क्षेत्र में सामान रूप से विकास कार्य हो रहे हैं। शहरवासी स्वच्छ सर्वेक्षण में धर्मनगरी को अव्वल बनाने में सहयोंग करें। सफाई अभियान से लेकर जागरूकता को लेकर पार्षद जनता को जागरूक करें। वे वार्ड नंबर-30 में विकास कार्यों का उद्घाटन करने के उपरांत लोगों को संबोधित कर रहीं थी। 23 लाख रुपये की राशि से मिर्जापुर एवं विकास नगर में विकास कार्य करवा गए हैं। इसके साथ ही 10 लाख रुपये की लागत से सीसी सड़क बनवाई गई है। वार्ड नंबर-30 में पहुंचने पर पार्षद रेखा शर्मा एवं लक्ख्मी कांत शर्मा ने नप चेयरमै उमा सुधा का फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर अमन कंबोज, गौरव सैनी, राजेंद्र, संजय कुमार, सतीश जांगड़ा, श्याम लाल, मियां सिंह, हरीश, हरपाल सिंह, सुखबीर रोहिला, रणधीर , दीपक माजरा एवं राममेहर शास्त्री प्रमुख रूप से मौजूद थे।