असंध के विधायक सरदार बख्शीश सिंह विर्क ने बताया कि असंध विधानसभा में लोक निर्माण विभाग द्वारा पिछले तीन साल में करीब 71 करोड़ 20 लाख से विकास कार्य करवाएं जा रहे है,जिनमें से अधिक्तर का काम पूरा हो गया है और शेष कार्य प्रगति पर है।
विधायक ने बताया कि असंध विधानसभा क्षेत्र में 7 करोड 64 लाख रूपये की लागत से बल्ला गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन का निर्माण किया गया। असंध के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 50 बिस्तर स्वास्थ्य केंद्र में तबदील करने के लिए भवन निर्माण पर 85 लाख 60 हजार रुपये, जयसिंह पुरा गांव में 4 करोड 80 लाख रुपये की लागत से आईटीआई भवन का निर्माण करवाया गया। इसी प्रकार मुख्यमंत्री घोषणा के अनुसार असंध के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह पर 3 करोड 57 लाख 23 हजार रुपये खर्च किए जाएगें। राजकीय महाविद्यालय जुंडला के निर्माणाधीन भवन पर 12 करोड रुपये खर्च किए जाएगें। असंध के राजकीय माहविद्यालय के भवन निर्माण पर 19 करोड 77 लाख रुपये खर्च किए जाएगें तथा 6 करोड 97 लाख रुपये की लागत से असंध में बस स्टैण्ड व उप डिपों बनाया जाएगा। इन विकास कार्यों पर कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा 15 करोड 59 लाख रुपये की लागत से असंध में ट्रांजिट फ्लैट बनाए जाएगे। इन विकास कार्यों पर शीघ्र ही निर्माण कार्य आरम्भ हो जाएगा।
विधायक सरदार बख्शीश सिंह ने कहा कि असंध विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रूपये के विकास कार्य करवाएं गए है। विधानसभा क्षेत्र की ऐसी सडक़े,जिन्हें कभी किसी भी पार्टी की सरकारों ने बनाने की जहमत नहीं उठाई थी,अब ऐसी सडक़ों को प्राथमिकता के आधार पर बनाकर लोगों को राहत दी जा रही है।