नेशनल आई.एम.ऐ. के आवहान पर आई एम ऐ हरियाणा इकाई ने नेशनल मेडिकल काउंसिल बिल के विरुद्ध में आंदोलन छेड़ दिया है। आई. एम.ऐ. हरियाणा के अध्यक्ष डॉ गगन कौशल के मुताबिक इस आंदोलन के अंतर्गत कल मंगलवार को पूरे भारत वर्ष में 2 जनवरी को सुबह 6 बजे से सायं 6 बजे तक सभी ओ पी डी संबंधित स्वास्थ्य सेवाएं बन्द रहेंगी। कारण:-
1.इस एक्ट से क्वेकुरी (मिथ्या चिकित्सा),ब्रिज पाठ्यक्रम को बढ़ावा मिलेगा जिससे देश की स्वास्थ्य सेवायों पर दुष्प्रभाव पड़ेगा।
2. अनुचित एवं भ्रष्ट चिकित्सा शिक्षा प्रणाली।
3.नेशनल एग्जिट परीक्षा-छात्रों पर अनुचित व अत्यधिक तनाव व दबाव ।
4.इस एक्ट के तहत एक प्रोफेशनल बॉडी को हटा कर उसमें सरकार अपने चुने हुए नुमाइंदो अथवा राजनेताओ के हाथ में सारी चिकित्सा शिक्षा दे देना।जो सर्वथा अनुचित है।इससे चिकित्सा शिक्षा प्रणाली में भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा।
6.किसी भी आयुष,होमियोपैथ अथवा यूनानी डॉ को ब्रिज पाठ्यक्रम करा कर उसे एलोपैथी की प्रैक्टिस की इजाज़त देना,देश की जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने होगा।
7.प्राइवेट मेडिकल कॉलेजेस को अपने तरीके से 40% सीटों पर फीस निर्धारित करने देना।जो सर्वथा अनुचित है क्योंकि तब सभी प्राइवेट मेडिकल कॉलेज अपनी मर्ज़ी की फीस वसूलेंगे।जिससे आम आदमी के लिए चिकित्सा शिक्षा एक दूर का सपना बन कर रह जायेगी।
हम सभी प्रिशिक्षित डॉक्टर्स इस एक्ट की घोर निंदा करते हैं और भारत सरकार को आगाह करते हैं की ऐसे एक्ट लाने से देश की स्वास्थ्य सेवाएं आने वाले समय में चरमरा जाएंगी और देश में अच्छे डॉक्टर्स न होने से देश की छवि धूमिल होगी।