साथ में खाद्य सामग्री भी बांटी गई। जन सेवा दल के सहयोग से यह पुण्य कार्य किया गया। एसोसिएशन के प्रधान रघुबिंदर सिंह विर्क ने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों की मदद के लिए चाय व रस बांटे गए। एसोसिएशन के सदस्य सुबह कालेज पहुंचे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में किसा स्कूलों की पहली ऐसी एसोसिएशन है, जिसने समाज सेवा के कार्यों की शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के सभी जिलों में स्कूलों को मिलकर ऐसे कार्य करने चाहिएं। अविनाश बंसल ने कहा कि नर सेवा से नारायण खुश होते हैं। भारतीय संस्कृति हमें सेवा कार्य के लिए प्रेरित करती है। एसोसिएशन के सदस्यों ने नववर्ष की बधाई देते हुए लोगों से नए साल 2018 में समाज और देश सेवा के कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर अध्यक्ष रघुबिंदर सिंह विर्क, राजन लांबा, अविनाश बंसल, नवजोत वड़ैच सहित एसोसिएशन के सदस्य व जन सेवा दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।