मधुबन हरियाणा पुलिस अकादमी में दौड़ लगाने के लिए जाता था एथलेटिक्स खिलाड़ी संदीप शर्मा ! करनाल के मधुबन में सतीथ हरियाणा पुलिस अकादमी में एथलेटिक्स के खिलाड़ी को जहरीला पदार्थ पिलाकर व चाकुुओं से गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है।खिलाड़ी अकादमी के गोल्फ ग्राउंड में हर रोज दौड़ की प्रेक्टिस करने के लिए जाता था। शनिवार करीब सवा नौ बजे खिलाड़ी ने अपने चाचा के पास फोन करके जल्दी ग्राउंड में पहुंचने के लिए कहा था। जब परिजनों ने जाकर देखा तो खिलाड़ी के दोस्त उसे कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में ले गए थे।
जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
शिवकुमार निवासी गांव ब्रिचपुर ने करनाल पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका भतीजा संदीप शर्मा (18) हर रोज की तरह शनिवार सुबह 6 बजे घर से मधुबन पुलिस अकादमी के गोल्फ गाउंड में दौड़ लगाने के लिए गया था। इसके बाद सुबह करीब सवा नौ बजे उसके पास संदीप का फोन आया। संदीप ने उसे जल्दी ही गोल्फ ग्रांउड में आने के लिए कहा था।
जब वह वहां पहुंचा तो संदीप को उसके साथी मेडिकल कॉलेज में ले गए थे। जहां संदीप ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसके भतीजे को जबरदस्ती कोई जहरीला पदार्थ पिलाया और बाद में उसके भतीजे पर चाकुओं से हमला किया गया है। शिव कुमार ने बताया कि संदीप एथलेक्टिक में राष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल जीत चुका है। पुलिस जांच अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि मधुबन स्थित गोल्फ ग्राउंड में संदीप निवासी ब्रिचपुर को अज्ञात युवकों ने जहरीला पदार्थ पिलाकर चाकुओं से हत्या कर दी। शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।