December 22, 2024
2

सिटीजंस ग्रीवेंसीज कमेटी की विद्युत एवं दूरसंचार उप समिति की बैठक अधीक्षक अभियंता उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के साथ सेक्टर 12 स्थित राजीव गांधी विद्युत सदन में हुई। सीजीसी सदस्यों ने लोगों की समस्याओं को उठाया और इन्हें हल करने के लिए अधिकारी के सामने कई सुझाव रखे। अधीक्षक अभियंता एके रहेजा ने कहा कि विभाग शीघ्र ही संभयता अप्रैल 2018 तक उपभोक्ताओं द्वारा जमा सिक्योरिटी डिपोजिट पर देय ब्याज का भुगतान कर देगा। अघोषित बिजली कटों से होने वाली परेशानी को कम करने के लिए विभाग शीघ्र ही इसकी पूर्व सूचना उपभोक्ताओं को देने की योजना क्रियान्वन करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि मीटर तथा बिल संबंधी समस्याओं के निवारण के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं।  मीटर रीडिंग को अत्याधुनिक पद्धति द्वारा जोड़ा जा रहा है। कर्मचारियों की कार्यपद्धति पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। लटकती तारों को शीघ्र ही ठीक कर दिया जाएगा, इसके लिए एक संस्था के साथ अनुबंध भी किया गया है। रहेजा ने कहा कि अगर बिल समय पर उपभोक्ता के पास नहीं पहुंचता तो इसके लिए उत्तरदायी व्यक्ति व ठेकेदार से अतिरिक्त शुल्क की भरपाई की जाएगी। इस अवसर पर उप समिति प्रधान केके शर्मा, सीजीसी के चेयरमैन एसएम कुमार, महासचिव कुंदनलाल शर्मा, बीआर गुलाटी वाइस चेयरमैन, एपीएस चोपड़ा पूर्व चेयरमैन, डा. एसके शर्मा, अंजु शर्मा, मोंगा, शामदेव शर्मा, हरबंस खेतरपाल, परमिंद्र सिंह व संजय बत्तरा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.