करनाल/भव्या नारंग: हरियाणा योग आयोग तथा आयुष विभाग करनाल के संयुक्त तत्वाधान तथा जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर सतपाल के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय नेचुरोपैथी मास के शुभ अवसर पर जिला करनाल के निसिंग ब्लॉक के गुरु तेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज दिनांक 28 नवंबर 2023 को योग नेचुरोपैथी वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 130 बच्चों तथा स्टाफ ने भाग लिया।
सर्वप्रथम स्कूल के प्रिंसिपल अमरीक सिंह तथा वाइस प्रिंसिपल मनोज कुमार जी तथा डीपीई संजय कुमार ने आयुष विभाग के डॉक्टरों का स्वागत और अभिनंदन किया तथा इस शुभ अवसर पर उनके विद्यालय का चयन करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
पतंजलि योग समिति निसिंग के प्रभारी रविकांत शर्मा जी ने बच्चों को योग की उपयोगिता के बारे में विस्तार से समझाया तथा नेचुरोपैथी को और योग को जीवन जीने की कला के बारे में बताया। होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीलम ने बच्चों को ध्यान से योग नेचरोपैथी के व्याख्यान को सुनने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर आयुष विभाग के योग विशेषज्ञ तथा हरियाणा योग आयोग के नोडल अधिकारी डॉ अमित पुंज ने योग तथा नेचुरोपैथी पर व्याख्यान दिया। उन्होंने प्राकृतिक चिकित्सा के आधारभूत सिद्धांत को बहुत बारीकी से समझाया तथा मिट्टी चिकित्सा, जल चिकित्सा, वायु चिकित्सा, आकाश चिकित्सा, सूर्य चिकित्सा की उपयोगिता तथा व्यावहारिकता को बताया। डॉ अमित ने बच्चों को खानपान, दिनचर्या, ऋतुचार्य, रात्रिचर्या, आहार विहार तथा प्रतिदिन किए जाने वाले योग अभ्यास के बारे में बताया तथा जीवन में ज्ञान की उपयोगिता को प्रमाणिक तरीके से समझाया। बच्चों को प्रसाद के रूप में केले वितरित किए गए।
इस अवसर पर होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीलम, फार्मासिस्ट मुकेश, योग सहायक कुलदीप, रीना, कुसुम रानी, सोनू पाल, मुकेश, नरेंद्र सिंह पतंजलि योग समिति निसिंग से जगदीश खुराना, अशोक धवन, अंकित शर्मा, शिवकुमार, अमित चंद तथा गुरु तेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल का स्टाफ एवं निसिंग वासी मौजूद रहे।