December 22, 2024
Karnal Taraori Under Bridge Dharne Par Phuche Congress Pradesh Adhyaksh Ashok Tanwar 016_0001 (1)

करनाल के तरावड़ी अंडर ब्रिज के मुददे पर कांग्रेस व् भाजपा आमने सामने ,9 दिनो से धरने पर बैठे करनाल के हल्का तरावडी के लोगो के बीच पहुँचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ! अंडर ब्रिज की मांग को लेकर पिछले 9 दिनो से धरने पर बैठे करनाल के हल्का तरावडी के लोगो व युवा बोलेगा मंच के युवा कार्यकर्ताओं के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर पहुंचे उनके साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी थे ,इस मौके पर अशोक तंवर ने कहां की तरावड़ी के लोगों की अंडर ब्रिज की मांग को सरकार जल्द से जल्द पूरा करें !

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहाँ की सरकार ने अंडर ब्रिज नहीं बनाया तो कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर सड़कों पर उतर जाएगी वहीं दूसरी ओर भाजपा के नीलोखेड़ी से विधायक भगवान दास कबीरपंथी ने अशोक तंवर पर पलटवार करते हुए कहा कांग्रेस के समय में रेलवे ओवर बना था उन 3 सालों में कांग्रेसीयो को तरावड़ी के अंडर ब्रिज की याद नहीं आई अब कुछ लोग केवल राजनीतिक रोटियां सेखने के लिए ऐसे प्रयास कर रहे हैं कबीरपंथी ने दावा किया कि हर हालत में जनवरी 2018 तक अंडर ब्रिज में आने वाली समस्याएं दूर कर ली जाएंगी और इसके लिए युद्ध स्तर पर प्रयास भी कर रहे हैं !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.