December 22, 2024
Karnal Burning Bike Live Video Bike Me Lagi Aag Taraori Flyover Par Watch & Share 003_0001 (1)

करनाल के तरावड़ी रेलवे फ्लाईओवर पर चलती बाईक में लगी आग , बड़ा हादसा होने से टला ! आज करनाल के तरावड़ी में फ्लाई ओवर पर चलती हुई बाईक में अचानक आग लग गई ,बाइक चालक मौके से बाइक छोड़कर फरार हो गया आग लगने के कारण फ्लाई ओवर पर अफरा मच गई और फ्लाई ओवर पर जाम लग गया जिससे आने जाने वाले राहगीरों को बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ा ,

तरावड़ी पुलिस ने घटना स्थल पर फायर बिर्गेड की मदद से आग पर काबू पाया जब फायर बिर्गेड मशीन पहुंची तो उस समय तक बाइक जलकर रख हो चुकी थी ! तरावड़ी थाना प्रभारी जनक राज ने बताया की आग लगने के कारणों का नहीं पता चल सका और न ही बाइक का मालिक मिला फ़िलहाल मामले की जाँच जारी है की आग कैसे लगी और बाइक का कोण मालिक है इसके बारे में पता लगाया जा रहा है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.