करनाल की महापौर श्रीमती रेनू बाला गुप्ता ने वीरवार को वार्ड नम्बर-5 में जाकर करीब 1 करोड़ 29 लाख 81 हजार रूपये की लागत से बनाए जाने वाले 4 रेवेन्यू रास्तों की विधिवत शुरूआत की। उनके साथ इस वार्ड की महिला पार्षद श्रीमती कमलेश लाठर, निगम की सहायक इंजीनियर मोनिक शर्मा, समाजसेवी रोहताश लाठर तथा वार्ड के कई गणमान्य पुरूष एवं महिलाएं उपस्थित थी।
गौर हो कि दशकों से इन रास्तों के पक्का ना होने की समस्या बनी हुई थी, जिससे इस क्षेत्र के वासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब नगर निगम ने अपने फंड से इस वार्ड के लोगों की मांग पर रास्तों का इंटरलॉकिंग टाईलों से पक्का करवाने का काम शुरू हो गया है। इस निर्माण से रास्ते सुविधाजनक होंगे और इस क्षेत्र की सुरत भी बदलेगी। वार्ड की महिला पार्षद श्रीमती कमलेश लाठर ने इस कार्य को शुरू करवाने में बड़ी रूचि ली।
मेयर ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान हरियाणा सरकार की नितियों के फलस्वरूप शहरी जनता को सहूलियत देने के उद्देश्य से नगर निगम की ओर से सभी वार्डों में सडक़ों, गलियों, कम्यूनिटि सैंटर तथा पार्क जैसे विकास कार्यों को बड़े पैमाने पर करवाया गया है। दशकों तक इन कार्यों की किसी ने सुध नहीं ली थी, लेकिन अब इन कार्यों से लोगों को सुविधाएं मिलने के साथ-साथ उनका जीवन स्तर भी ऊंचा हुआ है। उन्होने बताया कि वार्ड-5 में किए गए मेजर कार्यों में यहां का स्कूल अपग्रेड हुआ है और कम्यूनिटि सैंटर निर्माणाधीन है। इनसे विद्यार्थियों को शिक्षा की सुविधाएं मिलेंगी और कम्यूनिटी सैंटर में यहां के लोग अपने सामूहिक कार्यक्रमों का आयोजन कर सकेंगे। उन्होने इंटलॉकिंग टाईलों से बनने वाले रास्तों के कार्य की शुरूआत के लिए लोगों को मुबारकबाद दी।
पार्षद श्रीमती कमलेश लाठर ने वार्ड नम्बर-5 के निवासियों की ओर से मेयर श्रीमती रेनू बाला गुप्ता का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।