करनाल: वीरवार को इंद्री ब्लाक से राजेंद्र कलसोरा की अध्यक्षता में अनिल कुमार, सुभाष चंद, नरेश, सुखविंद्र धरने पर बैठे। हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष राज कुमार ने कहा कि सरकार शिक्षकों का अपमान करना बंद करे। अतिथि अध्यापकों के साथ के कारण सत्ता में आई भाजपा सरकार अपने वादों को पूरा करे। अतिथि अध्यापकों को जल्द से जल्द नियमित किया जाए। सरकार के अडिय़ल रवैये के कारण अध्यापकों में रोष बढ़ता जा रहा है। सीएम सिटी में हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के महापड़ाव को 58 दिन हो गए हैं, लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। अगर जल्द ही अतिथि अध्यापकों को नियमित नहीं किया गया तो आंदोलन का रूप बदल दिया जाएगा और उग्र आंदोलन भी किया जा सकता है। राजेंद्र ने कहा कि अतिथि अध्यापक हर हालत में नियमित होकर रहेंगे। जिस प्रदेश में अतिथि को देवता की संज्ञा से नवाजा जाता है इसके विपरीत आज सरकार ने अतिथियों को सडक़ों पर बैठकर घोर निंदनीय कार्य किया है। गेस्ट टीचर सभी शर्तो को पूरा करते हैं। सरकार अपने अड़ियल रवैये को बदले और जल्द से जल्द सभी अतिथि अध्यापकों को नियमित करे।