दिनांक 09.10.17 को गांव बड़थल निवासी राजपाल पुत्र बनारसी दास ने थाना बुटाना में शिकायत दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके खेत में खड़ी उसकी कंबाईन चोरी कर ली। पुलिस टीम द्वारा उसकी शिकायत पर मुकदमा नं.- 397/09.10.17 धारा 379,420,465 भा.द.स. के तहत दर्ज किया गया। मामला जैसे ही पुलिस अधीक्षक करनाल जशनदीप सिंह रंधावा के संज्ञान में आया तो उन्होंने इस मामले की जांच की जिम्मेवारी करनाल पुलिस की युनिट सी.आई.ए-1 टीम के इन्चार्ज निरीक्षक कमलदीप सिंह को सौंपी, जिस पर उन्होंने मुख्य सिपाही रामनिवास की अध्यक्षता में एक टीम का गठन किया और मामलें की छानबीन शुरू की।
मुख्य सिपाही रामनिवास ने अपनी टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण, पूछताछ और प्राप्त हुए साक्ष्यों के आधार पर सुभाष पुत्र अमर सिंह वासी बड़थल थाना बुटाना जिला करनाल उनके जांच के घेरे में आया। जिसके बाद दिनांक 27.12.17 को उन्होंने अपनी टीम के साथ गांव बड़थल से आरोपी सुभाष को गिरफतार कर लिया और उससे पुछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने कंबाईन चोरी की वारदात कबुल की व पुलिस टीम ने वीरवार सुबह आरोपी की निशानदेही पर जिला सोनीपत के गांव भौरा से कंबाईन को बरामद किया, जिसकी किमत करीब 21 लाख रूपये है। पुलिस टीम के द्वारा वीरवार को ही आरोपी को माननीय अदालत के सामने पेश किया गया, जहां से अदालत के आदेश अनुसार उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।