नियमित होने के लिए लगातार संघर्षरत प्रदेश भर के गेस्ट टीचरों ने सीएम सिटी में महापड़ाव डाला हुआ है। शिक्षकों का कहना है कि जब तक उन्हें नियमित नहीं किया जाता वह धरना जारी रखेंगे। बुधवार को 57वें दिन नीलोखेड़ी ब्लाक से राजेश शर्मा की अध्यक्षता में अनिल राणा, सुदेश कुमार, रिषीपाल व पुनीत पराशरधरने पर बैठे। इस मौके पर अनिल राणा ने कहा कि कहा कि सरकार आने पर पहली कलम से नियमित करने का वायदा करने वाली भाजपा सरकार आज गेस्ट टीचरों को घर बैठाने पर तुली हुई है। सरकार की इस मंशा को अब सहन नहीं किया जाएगा। सुदेश कुमार ने कहा कि दिल्ली सरकार ने भी अपने वायदे के अनुसार वहां के गेस्ट टीचरों को पक्का करने का बिल पास किया है।
लेकिन प्रदेश सरकार खुद के वायदे को भूले बैठी है। जिला प्रधान राज कुमार ने कहा कि प्रदेश के भाजपा नेताओं को जंतर मंतर के उसी स्थान से अपने वायदे की फिर याद दिलानी होगी जो इन्होंने चुनाव से पूर्व दिल्ली जंतर मंतर पर नियमित करने का वायदा किया था। उन्होंंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार प्रदेश की बेटियों को खून के आंसु रुलाने पर लगी हुई है। अब बेटियों को अपना हक मांगने के लिए सडक़ों पर उतरना पड़ रहा है।