परिवहन मंत्री के साथ वार्ता में मांगों पर बनी सहमति के बाद रोडवेज कर्मचारियों ने 28 दिसंबर की हड़ताल को फिलहाल स्थगित कर दिया है। हरियाणा रोड़़वेज वर्कर्स ज्वाईन्ट एक्शन कमेटी की बैठक चंडीगढ़ में कृष्ण लाल पंवार के साथ हुई। तीन घंटे चली बैठक में सरकार की तरफ से परिवहन मंत्री के अलावा महानिदेशक विकास गुप्ता, ए.टी.सी.वीरेंद्र दहिया, सम्वर्तक सिंह, तथा ज्वाईन्ट एक्शन कमेटी की तरफ से हरिनारायण शर्मा, दलबीर किरमारा, बाबू लाल यादव, जय भगवान कादियान, बलवान सिहँ दोदवा, आजाद गिल,नसीब जाखड़,विजय ढ़ोचक व सितेंद्र यादव शामिल रहे।
राज्य वरिष्ठ उपप्रधान सुरेश लाठर ने कहा कि कर्मचारियों का दबाव सरकार पर भारी पड़ा तथा सरकार ने ज्वाईन्ट एक्शन कमेटी की तकरीबन सभी मांगों पर सहमति जताई है। सुरेश लाठर ने बताया कि वार्ता में कहा गया कि छह राज्यों में चलने वाली लम्बे रुटों की बसों को बन्द करने का फरमान वापिस ले लिया है। सभी रुटों पर पहले की तरह सुचारू रूप से बसें चलती रहेंगी। संपत्ति का ब्यौरा देने को लेकर प्रमोशन पर लगी पाबंदी को हटा दिया है। एक साल के बोनस का पत्र जारी हो गया है तथा स्थाई पालिसी बनाने का आश्वासन दिया है। वर्ष 2016-17 की परिवहन पालिसी रद्ध होगी, वर्ष 2016 मे लगे सभी चालको का वेतन प्रति माह 27500 रुपये होगा। वर्ष 1993 से 2002 तक लगे सभी कर्मचारी नियुक्ति तिथि से रैगुलर तथा वर्ष 1979 से 1992 तक लगे सभी कर्मचारियों की रेगुलर त्रुटि दो महीने में दूर कर दी जाएगी। मंत्री और अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि सभी कर्मचारियों के राजपत्रित अवकाश लागू किये जायेंगे तथा सभी माँगे 2 महने में लागू कर दी जाएंगी। सुरेश लाठर ने बताया कि ज्वाईन्ट एक्शन कमेटी ने सभी मांगो पर सहमति करते हुए हड़ताल को स्थगित कर दिया है। साथ ही चेताया गया है कि अगर सरकार ने दो महीने तक इन सभी मांगों को लागू नही किया तो दोबारा से हड़ताल की जाएगी।