करनाल पहुंचे इनेलो नेता अभय चौटाला, गांव दादूपुर में एक जनसभा को किया संबोधित,प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर साधा निशाना, कहा आज प्रदेश के हालात खराब, प्रदेश में सरकार नाम कि नहीं कोई चीज, बोले सरकार को दिया है 23 फरवरी तक का समय, एसवाईएल के मुद्दे पर सरकार निकाले कोई हल, अगर 23 फरवरी तक सरकार एसवाईएल के मुद्दे पर कोई हल नहीं निकालती तो 7 मार्च को दिल्ली में की जाएगी एक बड़ी रैली, जिसमें इनेलो एसवाईएल के मुद्दे को लेकर लड़ेगी आर पार की लड़ाई ! आज करनाल में इनेलो नेता अभय चौटाला ने कई गांवों का दौरा किया ! अभय चौटाला दादूपुर गांव पहुंचे जहां पर उन्होंने जनसभा को संबोधित किया सैकड़ों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और गांव वाले जनसभा में उपस्थित रहे ! वही मीडिया से बातचीत में अभय चौटाला ने कहा की कोर्ट का फैसला आने के बावजूद भी प्रदेश सरकार ने अब तक एसवाईएल के मुद्दे को लेकर कोई हल नहीं निकाला है
ना ही कोई नहर का निर्माण कार्य शुरु हुआ है जिसको लेकर हमने प्रदेश सरकार को 23 फरवरी तक का समय दिया है 23 फरवरी तक सरकार एसवाईएल के मुद्दे पर कोई न कोई हल निकाले और इस नहर के निर्माण कार्य का कार्य शुरू करें अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो आने वाली 7 मार्च को इनेलो दिल्ली में एक बड़ी रैली का आयोजन करेगी जिसमें हजारों की संख्या में लोग पहुंचेंगे और प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे ! इनेलो अब एसवाईएल को लेकर प्रदेश सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ेगी ! वही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा रथयात्रा निकालने पर अभय ने निशाना साधा अभय ने कहा कि हुड्डा यह रथ यात्रा नहीं निकाल रहा है बल्कि वह अपनी जनाधार ढूंढ रहे हैं अगर लड़ाई लड़नी है तो एसवाईएल के मुद्दे की लड़ाई लड़े जिसकी जरूरत प्रदेश को सबसे ज्यादा है !