December 22, 2024
cygnus
आज करनाल के रेलवे रोड स्थित सिग्नस हस्पताल में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकार वार्ता की शुरुआत करते हुए सिग्नस हस्पताल के प्रबंधन ने जानकारी दी कि संजीव बंसल सिग्नस हस्पताल अब हरियाणा सरकार की अनुसूची में आ गया है।बीते दिनों हरियाणा सरकार ने सिग्नस हस्पताल की विश्वस्तरीय सुविधाओ के साथ साथ एनएबीएच पंजीकरण के बाद सिग्नस हस्पताल को अपने कर्मचारियों, पेंशन धारकों व उनके परिवारों को इलाज देने के लिए अनुसूची में शामिल कर लिया।करनाल में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए मुख्यातिथि व लिबर्टी शूज के कार्यकारी निदेशक शम्मी बंसल ने कहा कि करनाल के लिए ये गौरव का क्षण है कि अब सिग्नस हस्पताल हरियाणा सरकार की अनुसूची में शामिल हो गया है।उन्होंने कहा कि करनाल में अब विश्वस्तरीय सुविधायें देने वाला हस्पताल है जिसके लिए पहले मरीजो को चंडीगढ़ और दिल्ली जाना पड़ता था।उन्होंने कहा कि बड़े शहरों जैसी सुविधाएं जब वाजिब पैसे में मरीजो को मिलेंगी जो कोई क्यों 150-150 किलोमीटर दूर इलाज करवाने के लिए जाएगा।बंसल ने कहा कि अगस्त माह में संजीव बंसल सिग्नस हस्पताल एनएबीएच की अनुसूची में शामिल हुआ था और अब हरियाणा सरकार की अनुसूची में शामिल होकर संजीव बंसल सिग्नस हस्पताल ने न केवल इतिहास रचा है बल्कि इस संगठन ने ये साबित किया है कि हरियाणा सरकार भी अब उनके द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओ से संतुष्ट है अन्यथा हरियाणा सरकार की अनुसूची में आना इतना सरल नही था।
 
हरियाणा सरकार के पेंशन धारकों,कर्मचारियों,अधिकारियों और उनके आश्रितों को मिलेगा लाभ: पत्रकार वार्ता को सम्बोंधित करते हुए संजीव बंसल सिग्नस हस्पताल के कार्यकारी निदेशक डॉ शुचिन बजाज ने कहा कि हरियाणा सरकार की अनुसूची में शामिल होने से हमारी टीम का आत्मविश्वास बढा है।उन्होंने बताया कि अब हरियाणा सरकार में कार्यरत सभी कर्मचारी, अधिकारी व उनके आश्रित संजीव बंसल सिग्नस हस्पताल में हर तरह की ओपीडी सहित हृदय रोग,एंजियोप्लास्टी और एंजियोग्राफी,हड्डी रोग (जोड़ प्रत्यारोपण)गेस्ट्रोएंटोलॉजी जिसमे एंडोस्कोपी व क्लोनोस्कोपी (पेट की बीमारियां),न्यूरो (दिमाग और रीढ़ की हड्डी से सम्बंधित आपरेशन), किसी भी तरह दुर्घटना के बाद आपातकालीन इलाज (ट्रामा),किडनी से सबंधित बीमारियों के लिए,आंखों से सबंधित इलाज, दन्त चिकित्सा सहित महिला रोग विशेषज्ञ से लाभ उठा पाएंगे।ये सभी लाभ हरियाणा सरकार के पेंशन धारकों सहित उनके आश्रितो को भी मिलेगा।
डॉ शुचिन बजाज ने कहा कि हरियाणा सरकार के पेंशन धारकों और कर्मचारियों के लिए हृदय से सबंधित,आपाताकालीन ट्रामा और कैंसर की द्वितीय चरण से सबंधित इलाज कैशलेस रहेंगे यानी इसके लिए हस्पताल सीधे मरीज से कोई राशि नही वसूलेगा।डॉ शुचिन बजाज ने बताया कि इसके अतिरिक्त सिग्नस हस्पताल 44 निजी स्वास्थ्य बीमा कम्पनियो और 10 सरकारी विभागों की अनुसूची में भी शामिल है जिसमे ईएसआई, ईसीएचएस, एनडीआरआई, बीएसएनएल मुख्य रूप से शामिल है। संजीव बंसल सिग्नस हस्पताल के यूनिट हेड डॉ परवेज सोफी ने कहा कि संजीव बंसल सिग्नस हस्पताल की स्थापना वर्ष 2013 में इसी सपने के साथ कि गई थी कि हम हर एक मरीज को विश्वस्तरीय सुविधाएं बेहतर इलाज के साथ साथ कम पैसों में दे सके जिसमे वो अभी तक कामयाब हुए है।डॉ सोफी ने कहा कि संजीव बंसल सिग्नस हस्पताल में हृदय रोग,हड्डी रोग,गेस्ट्रोलॉजी, महिला रोगों से सम्बंधित, न्यूरो से सबंधित बीमारियों,आंखों से सबंधित रोगों के इलाज के लिए डॉक्टर 24 घण्टे मौजूद रहते है।उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की अनुसूची में शामिल होना संजीव बंसल हस्पताल के लिए गौरव का क्षण है जिसके लिए हम करनाल के लोगो का दिल से आभार व्यक्त करते है।पत्रकार वार्ता से पहले संजीव बंसल सिग्नस हस्पताल के डाक्टरो व मुख्यातिथि शम्मी बंसल ने रजौरी में शहीद हुए करनाल के जवान परगट सिंह के लिए 2 मिनट का मौन रख श्रधांजलि अर्पित की।इस प्रैस वार्ता में संजीव बंसल सिग्नस हस्पताल के डॉ अमित शर्मा, डॉ रवनीष गुप्ता,डॉ उमर बच्च,डॉ असीम तरीखा,डॉ दीपेन्द्र सिंह,डॉ आबिद भट्ट,डॉ मानसी जुनेजा,डॉ अदाया शर्मा सहित चिकित्सा निदेशक डॉ परवेज सोफी व इकाई प्रमुख डॉ रूपेश सक्सेना भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.