करनाल/कीर्ति कथूरिया : हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् के तत्वाधान एवं उपायुक्त एवं अध्यक्ष, जिला बाल कल्याण परिषद्, करनाल अनीश यादव के कुशल मार्गदर्शन में बुधवार को बाल भवन तीसरे दिन जिला स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें ग्रुप डांस, सोलो डांस, क्विज, फन गेम्स (लडके व लडकियाँ) व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताएं शामिल रही।
जिला बाल कल्याण परिषद् करनाल विश्वास मालिक ने प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी बच्चों को अपना आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी। उन्होंने ने बताया कि आज की प्रतियोगिताओं में लगभग 800 बच्चों ने भाग लिया।
इन प्रतियोगिताओं में कक्षा अनुसार चार ग्रुप बनाए गए हैं जिसमें कक्षा एक से पांचवीं तक प्रथम ग्रुप, छः से आठवीं तक द्वितीय ग्रुप, 9 से 10वीं तक का तृतीय ग्रुप और कक्षा 11वीं तथा 12वीं के बच्चे चतुर्थ ग्रुप में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में प्रथम और द्वितीय स्थान हासिल करने वाले बच्चे आगे मंडल-स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे।
उन्होंने बताया कि 26 अक्तूबर से 30 अक्तूबर 2023 तक मंडलीय स्तर की प्रतियोगिताएँ करवाई जायेंगी। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चें राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त अन्य सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चें राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं का परिणाम आप हमारी अधिकारिक वेबसाइट www.balbhawankarnal.com पर सायं 5 बजे के बाद देख सकते हैं। स्टेज संचालक की भूमिका भारत भूषण एवं रजनीश चोपड़ा ने निभाई।
इस मौके पर सुमन शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी व सभी सम्मानित निर्णायक मंडल सदस्य एवं बाल भवन का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।