करनाल/भव्या नारंग: उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि जिला में धान की खरीद का कार्य जारी है। गत दिनों तक जिले की मंडियों में 4 लाख 40 हजार 445 मीट्रिक टन धान की खरीद सरकारी एजेंसी द्वारा की गई। एजेंसियों को खरीदी गई धान का उठान में तुरंत करवाने के आदेश खरीद एजेंसी को दिए गए हैं।
उपायुक्त ने बताया कि धान की खरीद का कार्य जिले में 15 मंडी/परचेज सेंटरों पर शुरू कर दिया गया है। अब तक 4 लाख 40 हजार 445 मीट्रिक टन धान मंडियों में आई, जिससे सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा खरीदा गया। इसमें से 2 लाख 88 हजार 292 मीट्रिक टन धान खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा, 1 लाख 2 हजार 25 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा, 50 हजार 138 मीट्रिक टन हरियाणा वेयर हाऊस कार्पोरेशन द्वारा खरीदा गया।
उन्होंने बताया कि मार्किट कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार असंध में 70250 मीट्रिक टन, बल्ला में 1499 मीट्रिक टन, ब्याना में 4372 मीट्रिक टन, घरौंडा में 47680 मीट्रिक टन, घीड़ में 3286 मीट्रिक टन, इंद्री में 59642 मीट्रिक टन, जुंडला में 25830 मीट्रिक टन, करनाल में 72816 मीट्रिक टन, कुंजपुरा में 13083 मीट्रिक टन, निगदू में 28788 मीट्रिक टन, नीलोखेडी में 7527 मीट्रिक टन, निसिंग में 57346 मीट्रिक टन तथा तरावडी में 48366 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई।