November 19, 2024

करनाल/भव्या नारंग: आज दिनांक 10/10/2023 को विद्यालय छात्र परिषद के अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के 30 सदस्यीय छात्रों को पद व गरिमा की शपथ दिलाई गई। इस दौरान विद्यालय में कर्नल नरेश आर्य कमांडर 7th हरियाणा एनसीसी बटालियन मुख्य अतिथि  के तौर पर शामिल रहे आर.पी.एस करनाल विद्यालय में नेशनल कैडेट कोर ( एन.सी.सी) की शुरुआत की गई । एनसीसी के सभी सदस्यों ने परेड के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत किया। विद्यालय कप्तान से लेकर खेल कप्तान तथा सदन कप्तान तक के बालक और बालिका दोनों वर्ग शामिल थे इस अवसर पर सभी सदस्यों को पदक पहनाकर अलंकृत किया प्रतीकोत्तरीय सैशे व ध्वज प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

अपने अपने सदन के ध्वज के साथ पंक्तियों में खड़े सदन के कप्तान, उपकप्तान, छठी कक्षा से 12वीं तक के कक्षा प्रतिनिधि एवं अन्य सदस्य अत्यन्त मनमोहक लग रहे थे मौके पर  प्रधानाचार्या रूपा गोसाई ने कहा कि कप्तान विद्यार्थी जीवन में नेतृत्व के गुणों को विकसित करने के लिए बनाए गए हैं। आगे चलकर ऐसे विद्यार्थी ही भारत के विभिन्न क्षेत्रों में अप्रतिम नेतृत्व क्षमता से संपन्न होंगे। नेतृत्व का अर्थ बहुत व्यापक है। शिक्षा से लेकर खेल तक हर स्थान पर इसकी आवश्यकता है। कहा कि अनुशासन, कर्तव्य निष्ठा, दायित्व बोध, दूसरों के प्रति सम्मान, देश व संविधान के प्रति अप्रतिम श्रद्धा इन गुणों के विकास के लिए ही विद्यार्थी परिषद का निर्माण किया गया है। ये बच्चे ही एक दिन देश के सच्चे और अच्छे नागरिक बनकर देश का गौरव बढ़ाएंगे। विद्यालय के पाठ्य सहगामी क्रिया-कलापों में इन कप्तानों की अहम भूमिका है। विद्यार्थियों को चार सदनों में बांटा गया है।  जिन के निर्देशन में ये विद्यार्थी कार्य करते हैं। इन्हीं सदनों में से चयनित विद्यार्थी छात्र परिषद के सदस्य तथा कप्तान होते हैं।

कप्तानों को सम्मानित किया गया, उनमें बारहवीं कक्षा का स्कूल कैप्टन बालक आदित्य रावत, स्कूल कैप्टन बालिका मन्नत, टाइगर हाउस कप्तान व उप कप्तान बालक लक्ष्य एवं लविश , बालिका ज्योति एवं जैस्मिन, चीता हाउस कप्तान व उप कप्तान बालक सारंग एवं जागृत, बालिका तान्या एवं नैंसी, ड्रैगन हाउस कप्तान व उप कप्तान बालक दमन एवं गौरव, बालिका हरमन एवं वृंदा , फिनिक्स हाउस कप्तान व उप कप्तान बालक समीर एवं नितिन, बालिका कप्तान व उप कप्तान सानवी एवं वैष्णवी, स्कूल स्पोर्ट्स  कप्तान व उप कप्तान- बालक पार्थ एवं समीर, बालिका अवनी एवं शक्ति, सांस्कृतिक कार्यक्रम कप्तान व उप कप्तान बालक पीयूष चौधरी एवं आदित्य, बालिका अनुष्का एवं समायरा, सामाजिक सेवा कप्तान व उप कप्तान -बालक पीयूष एवं आर्यमन, बालिका आर्या एवं यशिता शामिल थीं। स्कूल कैप्टन आदित्य तथा मन्नत ने अपने वक्तव्य प्रस्तुत करते हुए दायित्व को कर्तव्य निष्ठा के साथ संपादित करने की बात कही। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं , छात्र-छात्राएं तथा अभिभावक मौजूद थे।  सभी काउंसिल के सदस्यों ने शपथग्रहण भी किया ।इस तरह प्रधानाचार्या श्रीमती रूपा गोसाई जी  के भाषण एवं राष्ट्र गान के साथ यह समारोह संपन्न हुआ तत्पश्चात प्रधानाचार्य जी ने सभी अभिभावकों तथा परिषद के सभी सदस्यों को चाय नाश्ते पर आमंत्रित किया और सभी अभिभावकों के साथ मिलकर विद्यालय की सभी समस्याओं के बारे में बातचीत की तथा उनका निवारण किया तथा परिषद के सभी सदस्यों को उनके कर्तव्यों का बोध कराया तथा प्रथम दिवस से ही नेतृत्व की भावना विद्यार्थियों में दिखाई दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.