Advertisement


तरावड़ी: मंगलवार को नीलोखेड़ी से विधायक भगवानदास कबीरपंथी का गांव शामगढ़ में ग्राम पंचायत द्वारा जोरदार स्वागत किया गया विधायक ने गांव में लोगों की समस्याओं को सुना और ग्रामीणों को संबोधित किया। इस मौके पर बोलते हुए विधायक ने कहा कि गांव में सभी समाजों के लिए ग्रांट राशि सरकार द्वारा दी गई है, मुख्यमंत्री द्वारा दो करोड़ की ग्रांट राशि गांव श्यामगढ़ को जारी की गई थी जिससे सभी चौपालों का, गलियों का और अन्य जरूरी कामों का निर्माण हुआ है जिसका बहुत जल्द उद्धघाटन किया जाएगा।
इसके साथ ही गांव की 40 वर्षों पुरानी मांग गांव शामगढ़ से भेनी कला तक का रास्ता जिसका निर्माण अब शुरू हो गया और जो बहुत जल्द बन कर जनता को समर्पित किया जाएगा। इसके साथ ही विधायक ने कहा कि नीलोखेड़ी हलके में कई बड़ी मांगों को पूरा करवाया गया है शामगढ़ के साथ लगते तरावड़ी शहर में ही युवाओं के लिए बहुत जल्द राजकीय कालेज शुरु होने वाला है जिससे दर्जनों गांवों को लाभ मिलेगा और हमारे यहां की बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए कुरुक्षेत्र या करनाल नहीं जाना पड़ेगा।
गांव में पहुंचने पर विधायक ने दर्जनभर कार्यकर्ताओं के घर जलपान किया और कई समाजों के लोगों के साथ मिले जहां लोगों ने माँगपत्रों के माध्यम से अपनी मांगें रखी जिसे जल्द पूरी करवाने का विधायक ने आश्वासन दिया। जिसमें विधायक ने सिख समाज के लिए 11 लाख, ब्राह्मण समाज की चौपाल के लिए 5 लाख, पाल समाज के लिए 6 लाख की घोषणा भी की। इस मौके पर जिला महामंत्री राजवीर शर्मा, मंडल अध्यक्ष तरावड़ी दिनेश गर्ग, मंडल अध्यक्ष नीलोखेड़ी दीपक बंसल, महेंद्र बांकीपुर, सरपंच प्रतिनिधि रामपाल, सरपंच भैणी कलां प्रेम सिंह, जोगिंदर बारानी भाजपा नेता और भारी संख्या में गांववासी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.