December 23, 2024
26142505_1633851056676835_388311127_o

भारतीय सेना के पाकिस्तान को मुँहतोड़ जवाब पर करनाल के रंबा गाँव के शहीद परगट सिंह के परिवार की प्रतिक्रिया देखें लाईव वीडियो ! भारतीय सैनिकों द्वारा पाकिस्तानी सीमा में घुसकर उनके 3 सैनिकों को मौत के घाट उतारने की घटना का करनाल के रंबा गाव के शहीद सैनिक परगट सिंह के परिवार ने स्वागत किया है इन लोगों का कहना है

कि पाकिस्तान को उसके किए का सबक जरूर मिलना चाहिए शहीद वीर सैनिक परगट सिंह की माँ का कहना है की इस बात की खुशी है कि भारतीय सेना ने अपने जवानों के खोने का बदला ले लिया है उनके और भी सैनिको को मारना चाहिए ताकि हमारे देश के सैनिक शहीद ना हो और ना ही कोई पत्नी विधवा हो पाकिस्तान को इसी तरह मुह तोड़ जवाब देना चाहिये !

वहीं दूसरी और शहीद परगट सिंह की पत्नी रमनदीप कौर ने कहा की पाकिस्तान में भारतीय जवानों की हत्या कर मेरा घर बर्बाद कर दिया है उन्होंने कहा कि इसी तरह से पाकिस्तानियों को भारतीय सेना मौत के घाट उतारे तब कहीं जाकर मेरे पति की आत्मा को शांति मिलेगी ! मेरे पति बहादुर आदमी थे

और उन्होंने अपने बेटे को बहुत बड़ा आदमी बनाना था सारे सपने टूट गए है पाकिस्तान को इसी तरह से करारा जवाब देना चाहिये ! रमनदीप ने कहा कि भारतीय सेना और सरकार ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करे ! वही परगट सिंह के बेटे ने भी कहा पाकिस्तान मुर्दाबाद परगट सिंह अमर रहे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.