April 26, 2024
समारोह की शुरूआत हवन यज्ञ के साथ हुई। प्रसिद्ध विद्वान आचार्य जयेन्द्र ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ की शुरूआत करते हुए आहूतियां डलवाई। मुख्य अतिथि के रूप में डीएवी सेनटेनरी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या ममता पांडे ने शिरकत की। ब्रह्मचारिणियों ने प्रभु भक्ति के भजन सुनाकर सभी को भाव विभोर कर दिया। आचार्य जयेन्द्र ने अपने उपदेश में स्वामी श्रद्धानंद के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला और उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वामी श्रद्धानंद ने समाज को सही और नई राह दिखाई। उनका जीवन मानवता की सेवा को समर्पित रहा। यह उन्हीं की नेक देन है कि श्रद्धानंद अनाथालय में बच्चे अपना जीवन अच्छे से व्यतीत कर रहे हैं।
इस मौके पर संस्था के प्रधान बलदेव राज आर्य और महाप्रबंधक गोपीनाथ आर्य ने कहा कि स्वामी श्रद्धानंद ने समाज सेवा के लिए कई त्याग किए। उनके आदर्शों का अनुसरण करते हुए श्रद्धानंद अनाथालय की टीम कार्य कर रही है। अनाथालय में रह रहे बच्चों को रहन सहन के साथ-साथ अच्छी शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर संरक्षक वेद पाल, प्रधान बलदेव राज आर्य, महाप्रबंधक गोपीनाथ आर्य, महामंत्री कर्णवीर आर्य व कोषाध्यक्ष अनिल आर्य सहित समाजसेवी, अधिकारी, धार्मिक व शैक्षणिक संस्थानों से गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.