आज धरने प्रदर्शन के तीसरे दिन निलोखेड़ी के पूर्व विधायक मामू राम गोंदर अपना समर्थन देने पहुँचे। मामू राम गोंदर ने कहा की जिस तरह युवा बोलेगा मंच समाज के कार्यो में अपनी भूमिका निभा रहा है, उनका ये कार्य भी प्रशंसनीय है और इस आंदोलन में भी उनकी जीत होगी। और उन्होंने प्रसाशन से अपील करते हुए कहा कि इस मांग पर जल्द ही कार्यवाही कर तरावड़ी की जनता को एक बेहतरीन सुविधा देनी चाहिए। इसी दौरान शहरवासी दर्शन लाल ने कहा की पुल के ऊपर दुर्घटनायो पर लगाम लगाने के लिए यहाँ अंडरपास बहुत ज़रूरी है। इस दौरान निलोखेड़ी हल्का अध्यक्ष हरीश मदान ने कहा की बड़े आश्चर्य की बात है कि जिस जनता ने नीलोखेड़ी विधायक को एक अच्छे कार्यो के लिए उन्हें सत्ता की गद्दी पर बिठाया है आज वही जनता अपने हक के लिए चिल्ला रही, और हमारे विधायक आज उस जनता से मुँह मोड़ कर बैठे है। वही मोके पर मौजूद युवा बोलेगा मंच करनाल विधानसभा प्रभारी साहिल गिरधर ने कहा की अगर नीलोखेड़ी विधायक चाहते है कि यह अंडरपास बने तो वह भी इस चल रहे धरने पर पहुँच हमारा समर्थन करे या फिर यहाँ का कार्य शुरू करवाए। धरने प्रदर्शन के तीसरे दिन मंच का संचालन सतीश पँवार ने किया। इस दौरान युवा बोलेगा मंच के तरावड़ी उपाध्यक्ष सन्नी सचदेवा, संयोजक रिषभ, महासचिव प्रदीप, मन्नी सिंह, शुभम, दीप, अमित, अनमोल, हैप्पी, दर्शन लाल, जोगिन्दर भाटिया व अन्य मौजूद रहे।
इनका मिला समर्थन:-
पूर्व विधायक मामू राम गोंदर, हल्का अध्यक्ष इंद्रजीत गुराया, पूर्व ज़िला परिषद सोनिका गिल, ज़िला परिषद सुरेश बबली, भीम सिंह जलाला, रमेश सीधपुर, शम्मी, पार्षद अमित लाम्बा, पार्षद राज कुमार, पूर्व पार्षद विरेंदर बंसल, पूर्व पार्षद प्रेम शर्मा, नम्बरदार मेहर सिंह, अनाज मंडी पूर्व अध्यक्ष घनशाम दास, मेडिकल असोसीएशन प्रधान प्रवीण गुप्ता।